(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram Murder: गुरुग्राम में बर्थडे पार्टी में मचा बवाल, हमले में गार्डन संचालक की मौत, 9 घायल
Gurugram Crime: पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. दो युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
Farm House Birthday Party: साइबर सिटी गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 1 थाना क्षेत्र के बलियावास इलाके में 28 जनवरी रात 1:00 बजे ओएसिस गार्डन फार्म हाउस में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. पार्टी करने आये छात्रों को गार्डन के बाहर साइड न देने पर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया. जिसके बाद गार्डन के मालिक परवीन ढुल ने बीच में आकर दोनों गुटों का बीच-बचाव कराया. सभी दिल्ली से आये छात्रों को गार्डन में बुला लिया.
कुछ ही देर बाद वहीं के लोकल युवक जिनके साथ ही पूरा झगड़ा हुआ था, वह 15 से 20 लोगों को अपने साथ लेकर जबरन गार्डन में घुस गए. गार्डन में घुसकर दिल्ली से पार्टी करने आये छात्रों के साथ लाठी डंडों के साथ हमला कर दिया. जिसमें बीच बचाव कर रहे गार्डन मालिक परवीन ढुल और के ऊपर भी हमला कर दिया. हमले में घायल होने की वजह से प्रवीण की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं इस मामले में 9 छात्र अभी भी घायल बताए जा रहे हैं.
मोबाइल से खुला आरोपियों के राज
इस पूरे मामले में गुरुग्राम पुलिस एसीपी विकास कौशिक ने जानकारी दी है कि झगड़े की रात पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगाल रही है. गाड़ी के नंबर के आधार पर जाच शुरू करदी है. पुलिस के हाथ आरोपियों का एक मोबाइल भी लगा इसके सिम कार्ड का इस्तेमाल कर पुलिस ने आरोपियों की भी पहचान कर ली है. पहचान के आधार पर ही दो युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. हालांकि इस झगड़े में शामिल एक दर्जन से ज्यादा युवकों की तलाश जारी है.
पुलिस कर रही है घापरिजा
बता दें कि इस झगड़े में घायल हुए नरबीर डगर भी अभी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं, जो की जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. पुलिस ने फिलहाल इस पूरे मामले के अंदर जांच तेज कर दी है. घायल छात्रों के परिजनों से भी संपर्क सदा जा रहा है. तो वहीं आरोपी पक्ष के लोकल युवकों को भी तलाशा जा रहा है.