Gurugram News: गुरुग्राम में 'गुड़गांव मुस्लिम काउंसिल' के बैनर तले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार को जिला उपायुक्त से मुलाकात की है उनकी मांग है कि, 5 नवंबर को सेक्टर 12 ए में नमाज वाली जगह पर गोवर्धन पूजा के दौरान ‘भड़काऊ’ भाषण और नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.


इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद अदीब ने आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्रवार को जिस जगह नमाज नहीं हुई, वहां कुछ बाहरी लोगों ने मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण और नारेबाजी की और कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है. नारेबाजी के वीडियो सामने आ रहे हैं. हमने डीसी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार की नमाज के मुद्दे पर सुझावों की सूची के साथ डीसी को मांगों का ज्ञापन सौंपा.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन से अनुरोध किया कि या तो हमें जमीन आवंटित करें या अनुमति दें ताकि हम निजी जमीन खरीद सकें और मस्जिदें बना सके. हम प्रशासन की अनुमति से निर्धारित स्थानों पर ही नमाज अदा कर रहे हैं. हमने मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी मांगा है.


गुड़गांव मुस्लिम काउंसिल के प्रवक्ता अल्ताफ अहमद ने कहा, " जब तक मस्जिदों के निर्माण के लिए जमीन मिलने का दीर्घकालिक समाधान नहीं हो जाता, हमने डीसी से ये सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि, हम लोग जुमा की नमाज बिना किसी रुकावट के खुली जगहों पर कर सकें. "


ये भी पढ़ें-


Bhopal Hospital Fire: नन्हीं आंखों से दुनिया देखने से पहले ही आग ने छीन ली चार बच्चों की जिंदगी


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की वो 5 सीटें जहां जीत-हार का अंतर एक लाख वोटों से अधिक का था