Gurugram Namaz Issue: गुरुग्राम में खुले में नमाज को लेकर एक बार फिर विवाद देखने को मिला. गुरुग्राम के सेक्टर 37 में खुले में नमाज किए जाने पर आज हिंदू संगठनों ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए और इस बात का विरोध किया कि खुले में नमाज नहीं होनी चाहिए. पुलिस की मौजूदगी में मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज पूरी कराई गई. मुस्लिम समुदाय के लोग जब सेक्टर 37 में नमाज करने पहुंचे तो हिंदू संगठन की तरफ से बड़ी संख्या में लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर खुले में नमाज का विरोध किया. इसके साथ साथ पुलिस ने माहौल को बिगड़ते देख हिंदू संगठन के दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया और पुलिस की मौजूदगी में मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज कराई गई.
मौके पर मौजूद पुलिस के तमाम अधिकारियों ने पहले हिंदू संगठन के सदस्यों को समझाने की कोशिश की लेकिन हिंदू संगठन की तरफ से लगातार नारे लगाए गए. इस दौरान पुलिस और हिन्दू संगठन के सदस्यों के बीच धक्का मुक्की भी हो गई. जिसके बाद पुलिस ने दर्जन भर से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया और बाकी के लोगों को नमाज की जगह से दूर किया गया. लेकिन भले ही संगीनों के साए में नमाज पूरी कराई गई हो लेकिन दूसरी तरफ हिंदू संगठन की तरफ से लगातार जय श्रीराम के नारे लगते रहे और हिंदू संगठन के सदस्यों की तरफ से साफ किया गया है कि वह खुले में नमाज नहीं होने देंगे.
मुस्लिम संगठन की तरफ से यह कहा गया है कि सेक्टर 37 प्रशासन की तरफ से उन्हें नमाज करने के लिए अनुमति दी गई है यदि प्रशासन यहां नमाज की मना करेगा तो निश्चित तौर पर यहां नमाज नहीं करेंगे. मुस्लिम समुदाय का यह भी कहना है कि उन्हें प्रशासन ने जिन जगहों पर नमाज की अनुमति दी गई है, वहीं नमाज की जा रही है. कुछ लोग बेवजह माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
Haryana News: वायु प्रदूषण को लेकर हरियाणा सरकार ने चार जिलों के स्कूलों को लेकर किया ये बड़ा फैसला
Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, दिल्ली में लगेंगे इतने लाख और CCTV कैमरे