दिल्ली एनसीआर के शहर गुरुग्राम में कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुग्राम में मंगलवार को 409 नए कोविड मामले सामने आए हैं. इस दौरान 10% पॉजिटिविटी रेट रहा जो लगातार दूसरे दिन बराबर रही है. हरियाणा में 13873 कोविड टेस्ट हुए जिसमें से 409 कोविड के मामले अकेले गुरुग्राम में निकले जो प्रदेश में सबसे अधिक हैं. इससे पहले गुरुग्राम में 400 से अधिक मामले 10 फरवरी को 413 कोविड केस सामने आए थे. इस समय गुरुग्राम में 1380 कोविड केस हैं. 


गुरुग्राम में मंगलवार को कोविड के लिए कुल 3,906 कोविड सेंपल लिए गए. इस महीने अब तक 11 कोविड रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में हैं. गुरुग्राम में 12-19 अप्रैल में रोजाना 100 से अधिक मामले और 20-23 अप्रैल में 200 से अधिक मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही अप्रैल के पहले सप्ताह में 350 नए मामले सामने आए जो 8-14 अप्रैल में बढ़कर 672 हो गए. वहीं फिर 15 से 21 अप्रैल के बीच, शहर में कुल 1,386 कोविड मामले दर्ज किए गए.


Delhi Corona Update: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है कोरोना, 24 घंटे में 1,204 नए केस दर्ज, एक की मौत


हालांकि कोविड अस्पताल में अभी मर्जी अधिकतर भर्ती नहीं है. गुरुग्राम में बढ़ते कोविड मामलों को लेकर गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा हम प्रतिदिन 4,000 कोविड टेस्ट कर रहे हैं और जल्द ही 5,000 तक टेस्ट बढ़ा देंगे. वहीं मंगलवार को हरियाणा में 4.94% पॉजिटिविटी रेट के साथ 517 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं. इस समय हरियाणा में कुल 1960 मामले दर्ज किए गए हैं.  गुरुग्राम में 409, फरीदाबाद में 73, सोनीपत में 14, करनाल में 2, पंचकुला में 5, रोहतक में 7, भिवानी में 2, झज्जर में 2, फतेहाबाद में 1 और पलवल में दो नए मामले दर्ज किए गए हैं.