Gurugram Crime: बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने की थी बीजेपी नेता की हत्या, खोले राज
बीजेपी नेता सुखबीर खटाना की एक सितंबर को सदर बाजार के पास गुरुद्वारा रोड स्थित रेमंड शोरूम में हथियारबंद हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब एसटीएफ ने आरोपी चमन उर्फ पवन को गिरफ्तार किया है.
Gurugram Crime: गुरुग्राम में बीजेपी नेता की हुई हत्या में एसटीएफ ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक ने अपनी बहन से लव मैरिज करने पर बीजेपी नेता को गोली मारी थी. अब एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. ये जानकारी पुलिस ने दी. आरोपी की पहचान चमन उर्फ पवन के रूप में हुई है.
एसटीएफ के अनुसार, आरोपी, मृतक बीजेपी नेता सुखबीर खटाना उर्फ सूखी का बहनोई है, जिसने यह कुबूल किया है कि उसने अपनी बहन की बीजेपी नेता से शादी के बाद ये कदम उठाया.
बदला लेने के लिए गैंग में शामिल हुआ
आरोपी चमन ने बताया कि यह 2008 की बात है जब सुखबीर ने मेरी बहन पुष्पा के साथ लव मैरिज की थी. जिसके बाद मेरी उससे दुश्मनी शुरू हो गई. सुखबीर को खत्म करने के लिए मैं 2010-11 में गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर के संपर्क में आया और गिरोह के लिए काम करना शुरू कर दिया. मैंने गैंगस्टर पपला और अन्य साथियों के साथ सुखबीर को मारने की साजिश रची और आखिरकार उसे मार ही डाला.
Delhi Rain: दिल्ली में पिछले 24 घंटे की बारिश ने बना दिया ऐसा 'रिकॉर्ड', आप भी जानें
एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक जयबीर सिंह राठी ने कहा कि आरोपी चमन, पपला गुर्जर गिरोह का सक्रिय सदस्य है और जघन्य अपराधों के 9 मामलों में शामिल रहा है. हमारी टीम ने उसे कल रात बादशाहपुर से गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने यह कबूल किया है कि लगभग दो सप्ताह तक मृतक की रेकी की गई. जिसके बाद उसने सुखबीर को यहां एक शोरूम में 14 से अधिक गोलियां चलाकर मार डाला.
साथी भी पकड़े गए
इस घटना में और गिरफ्तारियां भी हुई हैं. जिसमें चमन के साथियों की पहचान राहुल, अंकुर, दीपक और योगेश उर्फ सिलू के रूप में हुई है. अधिकारी ने कहा कि सिलू को पहले ही पकड़ लिया गया था. हम एक अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं.
मालूम हो कि एक सितंबर को सदर बाजार के पास गुरुद्वारा रोड स्थित रेमंड शोरूम में हथियारबंद हमलावरों ने 46 वर्षीय खटाना की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भो पढ़ें
Delhi: IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर इस दिन से बदलेगा ट्रैफिक नियम, देखकर ही करें यात्रा