(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram News: बीजेपी नेता का दावा- 'हरियाणा में विपक्ष खाली हाथ, बीजेपी के पास गिनाने के लिए विकास के कई काम'
Gargi Kakkar claim: बीजेपी नेता गार्गी कक्कड़ के मुताबिक उन्होंने जिला के सर्वांगीण विकास के लिए सीएम मनोहर लाल से मिलकर एक रिपोर्ट सौंपी है. उन्होंने काम पूरा कराने का भरोसा दिया.
Haryana News: भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी के पास गिनाने के लिए विकास के अनगिनत कार्य हैं, जबकि विपक्ष खाली हाथ है. भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष तिलमिलाया हुआ है. लोगों का भ्रम में डालने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियों को लेकर हमें जनता के बीच जाने की जरूरत है.
बीजेपी पहले से ज्यादा मजबूत
उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियों को लेकर हमें जनता के बीच जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस या अन्य विपक्षी पार्टियां अपना जनाधार खो चुकी हैं. जबकि बीजेपी प्रदेश सरकार के विकासपरक योजनाओं की वजह से पहले से ज्यादा मजबूत हुई है. इसका सीधा लाभ आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के पक्ष में जाना तय है.
ये बात गार्गी कक्कड़ ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में सोहना ब्लॉक के जिला परिषद, ब्लॉक समिति के चेयरमैन, पार्षदों और सरपंचों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने सोहना में 24 दिसंबर को होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन को सफल बनाने के भी दिशा निर्देश दिए. बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव कार्टरपुरी जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव, सह प्रमुख जयवीर यादव, सोशल मीडिया प्रमुख अनु जिंदल, कार्यालय मंत्री यादराम जोया, मंडल अध्यक्ष गौरव चुघ, मंडल महामंत्री नरेश कुमार, सिद्धार्थ सिद्धू, सुधांशु, दीपक गुप्ता उपस्थित रहे.
सभी काम कराए जाएंगे पूरे
जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि आज सोहना ब्लॉक से आए जिला परिषद, ब्लॉक समिति, पार्षदों और सरपंचों से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों और किन्हीं कारणों से जो लंबित पड़े हैं. उनके बारे में चर्चा हुई और फीडबैक लिया. आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं पर मंथन किया गया. गार्गी कक्कड़ ने कहा कि जिला के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर पूरी रिपोर्ट सौंपी है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जिले में जितने भी विकास कार्य हैं वे सभी पूरे कराए जाएंगे. विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है.
Delhi की मेयर का फेसबुक अकाउंट हैक, 5 दिन बाद भी नहीं हुआ बहाल
(राजेश यादव की रिपोर्ट)