Gurugram News: ओमिक्रोन को लेकर गुरुग्राम में प्रशासन अलर्ट, आप भी जान लें ये बेहद जरूरी खबर
Gurugram News : 12 हाइ रिस्क वाले देशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. 300 रैपिड रिस्पांस टीम काम कर रही है, जिसमें से 180 शहरी इलाकों में है.
Gurugram News : दिल्ली में बढ़ते कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए गुरुग्राम प्राशसन अलर्ट पर है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया गया कि हम शहर में 12 हाइ रिस्क वाले देशों के इंटरनेशनल फ्लाइट्स से आने हर यात्री पर नजर बनाए हुए हैं. इसके लिए हमने 300 रैपिड रिस्पांस टीम बनाई हुई है. अधिकारिक रुप से दी गई जानकारी के अनुसार जिले में पिछले सप्ताह 2,400 विदेश से यात्री आए हैं. जिसमें से 553 हाइ रिस्क देशों से आए हैं.
ये हैं हाइ रिस्क देश
ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोटस्वाना, चीन, न्यूजीलैंड, जिम्बाबे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल से आने वाले यात्रियों पर खासा ध्यान है. ये सभी देश हाइ रिस्क देशों में हैं. गुरुग्राम के चीफ मेंडिकल ऑफिसर डॉ विरेंद्र यादव ने शनिवार को बताया कि हाइ रिस्क देशों से 131 इंटरनेशनल यात्री आए हैं जिसमें से दो हाइ रिस्क देशों से यात्री हाइ रिस्क देशों से हैं. इन सब यात्रियों को क्वारंटाइन किया गया है, हमारी टीम इनको मॉनिटर कर रही है.
रैपिड रिस्पांस टीम कर रही काम
जिले के अधिकारियों ने बताया कि 300 रैपिड रिस्पांस टीम में से 180 रैपिड रिस्पांस टीम शहरों में और 120 टीम ग्रामिण इलाकों ध्यान दे रही है. टीम द्वारा होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों का भी ध्यान रखा जा रहा है. जिले का स्वास्थ्य विभाग इस सप्ताह होटल मालिकों और मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ भी बैठक करेंगा, जिसमें उन्हें गाइडलाइन के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. हालांकि ओमिक्रोन वेरिएंट को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हर जिले में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट बढ़ाने को कहा है.
ये भी पढ़ें