Gurugram Dengue Cases: गुरुग्राम में पैर पसार रहा है डेंगू, जानें कितने मामले सामने आए
Gurugram News: गुरुग्राम में डेंगू के 5 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 217 हो गई है. जिले में अब तक डेंगू के 3621 संदिग्ध मरीजों का पता लगाया जा चुका है.
Gurugram News: गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने जिले में डेंगू के 5 नए मरीजों की पुष्टि की है, जिसमें 6 साल के बच्चे सहित दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. नये मामले सामने आने के बाद गुरुग्राम में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 217 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे में 156 संदिग्ध डेंगू मरीजों की पहचान की है. इससे पहले जिले में डेंगू के 3621 संदिग्ध मरीजों का पता लगाया जा चुका है.
रैपिड फीवर सर्वे किया जा रहा है
अधिकारियों का कहना है कि डेंगू का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में लगातार रैपिड फीवर सर्वे किया जा रहा है. इस सर्वे के तहत सोमवार तक 10,000 घरों को कवर किया गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम अब तक पांच लाख से ज्यादा घरों के सर्वे कर चुकी है. हालांकि, जिले के स्वास्थ्य विभाग ने इस साल डेंगू से किसी की मौत की पुष्टि नहीं की है, जबकि विभाग ने इस मौसम में मलेरिया के केवल दो मामले सामने आने का खुलासा किया है.
लार्वा की भी जांच की जा रही है
एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, "स्वास्थ्य विभाग और गुरुग्राम नगर निगम (MCG) की एक संयुक्त टीम लोगों के घरों का दौरा कर मच्छरों के लार्वा की जांच कर रही है. टीम ने सोमवार को लगभग 15,305 घरों का दौरा किया. इस दौरान 159 घरों में डेंगू मच्छर के लार्वा पाए गए. लार्वा पाए जाने के बाद 41 व्यक्तियों को चेतावनी नोटिस जारी किए गए. अब तक विभाग ने इस मौसम में लार्वा का पता लगाने के लिए 13,000 से अधिक नोटिस जारी किए हैं."