Gurugram Vaccination News: गुरुग्राम के जिला स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को शहर के स्कूलों और रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को पत्र लिखकर 15-18 आयु वर्ग के पात्र बच्चों को कोविड -19 वैक्सीन देने की अपील की है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिले में कोविड -19 मामलों की संख्या में बढ़ोतरी के बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी हो गई है.
10 जनवरी तय की थी डेडलाइन
सोमवार को 15-18 आयु वर्ग के 908 किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई. वहीं पिछले एक सप्ताह में कुल 10,425 बच्चों को डोज दिए गए. हालांकि, 15-18 आयु वर्ग के लिए तीन जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद पहले सप्ताह के दौरान किशोरों को एक ही दिन में 10,000 से अधिक टीके की खुराक दी गई थी. इससे पहले जिला स्वास्थ्य विभाग ने 10 जनवरी तक ही टीके की पहली खुराक से शत-प्रतिशत पात्र किशोरों का टीकाकरण करने की समय सीमा तय की थी.
अब तक इतने बच्चों को लगी वैक्सीन
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने कहा, "गुरुग्राम में 15-18 आयु वर्ग के लगभग 151,000 बच्चे हैं और उनमें से 98,000 से अधिक बच्चे पहले ही डोज ले चुके हैं. वहीं अभी ऐसे काफी बच्चे हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगनी है. वहीं गुरुग्राम के सभी स्कूलों और आरडब्ल्यूए को एक पत्र लिखा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि 15-18 आयु वर्ग के सभी लोगों को जल्द से जल्द डोज मिल जाए क्योंकि कोविड के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं."
ये भी पढ़ें
‘…दुनिया में एक रिकॉर्ड है’, दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीएम केजरीवाल ने किया ये बड़ा दावा