Gurugem Gangster Lipin Nehra: कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर लिपिन नेहरा के गांव भुड़का में बने मकान पर हरियाणा सरकार का बुलडोजन चला. हालांकि, जिला प्रशासन ने अपनी कार्रवाई के तहत घर की पहली मंजिल को ही गिराया है. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि पहली मंजिल को अवैध रूप से बनाया गया है, इसलिए उसे गिराने की कार्रवाई हुई है.


गुरुग्राम टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की ओर से लिपिन नेहरा के घर नोटिस भेजकर इस संबंध में जानकारी मांगी गई थी. जब कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, तो प्रशासन ने बुल्डोजर चलाने की कार्यवाही की. एसीपी पटौदी हरिंदर कुमार के नेतृत्व में यह सारी कार्यवाही की गई. 


गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से कनाडा में मिला


लिपिन नेहरा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से भी मिला था. उसकी ये मुलाकात तब हुई थी, जब वह स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था. सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हथियार उपलब्ध कराने वाला गोल्डी बराड़ ही है. इसके कई तथ्य पूर्व में पुलिस एवं जाचं एजेंसियों के हाथ लगे हैं.  


लिपिन के पूरे परिवार का रिकॉर्ड आपराधिक 


दरअसल, लिपिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. बदमाश लिपिन और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के 20 से जयादा केस दर्ज हैं. इसमें हत्या से लेकर कई जघन्य अपराध शामिल हैं. जांच एजेंसियों की मुताबिक कनाडा में छुपकर रहता है. उस पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए शूटर मुहैया कराने का भी आरोप है. गुरुग्राम उसके खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज हैं. लिपिन का भाई पवन नेहरा पर भी 11 केस दर्ज हैं. लिपिन के पिता दयाराम पर भी गुरुग्राम में छह केस दर्ज हैं.


(-राजेश यादव रिपोर्ट)


MCD Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव स्थगित होने पर MCD में जमकर हंगामा, AAP बोली- 'दलित विरोधी BJP'