Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में कुछ बदमाशों की दबंगई का वीडियो वायरल (Video Viral)  हो रहा है, जिसमें वो दिनदहाड़े, न्यू एशियन टोल प्लाजा के कर्मियों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. मामला 31 दिसम्बंर 2022 का है, जब टोल प्लाजा (Toll Plaza) के लेन नम्बर 3 में पहुंची हरियाणा नम्बर की XUV 700 के चालक से टोल कर्मी के पैसे मांगने पर गाड़ी में सवार लोग भड़क गए और फिर अपने साथियों को बुला कर जमकर टोल कर्मियों की पिटाई कर वहां से चलते बने.


लाठी-डंडे और सरियों से टोल कर्मियों की पिटाई
इस मामले में गरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी चौकी की पुलिस को दी गयी शिकायत (Complaint) में टोल प्लाजा के संचालन का काम देख रहे आशीष भारद्वाज ने बताया कि टोल प्लाजा पर पहुंचे XUV 700 के चालक से जब टोल कर्मी गोपेश ने पैसे मांगे, तो पहले तो कर सवार, टोल प्लाजा के बूम-बैरियर को तोड़ते हुए निकल गए, और फिर आगे जा कर गाड़ी रोकने के बाद वापस लौटे. इस दौरान उन्होंने पास के ही बंधवाड़ी गांव मे फोन कर अपने साथियों को बुला लिया था. जिन्होंने मिल कर वहां मौजूद सभी टोल कर्मियों की लाठी-डंडे और सरियों से पिटाई कर दी. बदमाशों के खौफ से टोल कर्मी बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे, लेकिन वो बेरहमी से उनकी पिटाई करते रहे.


अगली बार से पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
लेकिन जब वहां पर सभी टोल कर्मी (toll worker) और कुछ स्थानीय लोग जमा होने लगे तो वो सब वहां से चलते बने. लेकिन जाते-जाते भी उन्होंने टोल कर्मियों को अगली बार पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी. टोल प्लाजा के संचालक ने बताया कि उनके कई कर्मियों को गंभीर चोटें आई थीं, जिनकी शुरुआती इलाज के बाद, उन्होंने इस मामले में आरोपितों प्रदीप, लाला, नीरज, संजू और उनके 08-10 अन्य साथियों के खिलाफ ग्वाल पहाड़ी चौकी में शिकायत दी. इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.


यह भी पढ़ें: Delhi: फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी की हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए पुलिस रवाना