Gurugram News: मंगलवार को गुरुग्रम के बिलासपुर के ढाणी गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, शनिवार दोपहर को एक मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी ने 71 वर्षीय महिला के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद महिला काफी चोटिल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरी घटना के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.


क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12:30 में गुरुग्राम के बिलासपुर के ढाणी गांव में एक पड़ोसी और वृद्ध महिला के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान वृद्ध महिला के सिर में कई चोट आई हैं और उन्हें ईलाज के लिए सेक्टर 90 के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, वृद्ध महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी संतोष ने वृद्ध महिला ओमवती को अपने घर के ओर से जाने के लिए माना किया था. इस मामूली विवाद को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. बहस के बाद आरोपी ने महिला को धक्का दिया और उसके साथ मारपीट की. इस घटना में ओमवती के पति 76 वर्षीय चंदन लाल ने बस्तक्षेप किया और अन्य लोगों के मदद से महिला को बचाया.


आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि घटना में चोटिल हुई ओमवती के पती चंदन लाल शिकायत के आधार पर सोमवार रात बिलासपुर पुलिस स्टेशन में संदिग्ध के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. ओमवती को बाद में सेक्टर 10 के दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया  और उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर के अनुसार, वह बयान दर्ज करने के लिए चिकित्सकीय रूप से फिट नहीं थी. गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुभाष बोकेन ने कहा, “जांच की जा रही है.  हम सबूतों के आधार पर संदिग्ध के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.


यह भी पढ़ें:


Delhi Rain: दिल्ली में बरसात ने बढ़ाई ठंडक, कई इलाकों में जमकर बरसे बादल, NCR में यहां बारिश के आसार


Delhi Land Record Check: कैसे करें घर बैठे दिल्ली में ऑनलाइन भू-अभिलेख, जानें प्रोसेस