Delhi NCR: भयंकर आग की घटना से गुरुग्राम में नये साल की हुई शुरुआत, धू-धू कर जली जूते की फैक्ट्री
Gurugram fire News: अलग-अलग स्टेशनों के 20 फायर टेंडर की मदद से फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाने में कामयाबी पाई.
Gurugram fire News: हरियाणा के गुरुग्राम में साल की शुरुआत ही भीषण आग के हादसे के साथ हुई. दरअसल, रविवार शाम जूता बनाने वाली एक फैक्ट्री में जबरदस्त आग (fire) लग गई. देखते ही देखते हुए आग की इस घटना ने एक गत्ते की फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. इसकी सूचना पर अलग-अलग स्टेशन से फायर की कुल 20 गाडियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने घंटो काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाने में कामयाबी पाई.
घंटों मशक्कत के बाद बुझी आग
गुरुग्राम (Gurugram) स्थित जूता बनाने वाली कंपनी में भयंकर आग (fierce fire) की घटना की सूचना मिलते ही अलग-अलग फायर स्टेशन से पहुंची फायर टेंडरों की टीमों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया. फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव के मुताबिक रविवार शाम पांच बजे आसपास मानेसर स्थित जूता बनाने की एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अलग-अलग फायर स्टेशन से 20 फायर टेंडरों की गाड़ी के साथ 40 से ज्यादा फायरकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि पास के गत्ते बनाने वाली फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया.
लाखों का माल खाक
आग की घटना सामने आते ही फायरकर्मियों और स्थानीय पुलिस की टीमों ने तुरंत ही इलाके को खाली कराया लिया. साथ ही आसपास के लोगों को वहां से दूर कर दिया. तीन घंटों से ज्यादा कड़ी मशक्कत के बाद फायर की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक इस आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी के जान का नुकसान नहीं हुआ है.
इस वजह से फैक्ट्री में लगी आग
फायर विभाग की शुरुआती जांच में फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. इसमें अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: Greater Noida: ईस्टर्न पेरीफेरल पर मिला लड़की का शव, गाड़ी के टायर से कुचला मिला सिर; जांच में जुटी पुलिस