Gurugram News: संत कालीचरण की गिरफ्तारी का विरोध दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हिंदू संगठन ने जमकर किया. प्रदर्शनकारियों ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. विरोध प्रदर्शन में नाथूराम गोडसे अमर रहे के नारे भी लगे. प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस सरकार और असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला और संत कालीचरण महाराज की रिहाई के लिए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
हिंदू संगठन ने कालीचरण की टिप्पणी का किया समर्थन
हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि संत कालीचरण ने कुछ भी गलत नहीं कहा था. उन्होंने महात्मा गांधी पर कालीचरण की अमर्यादित टिप्पणी को सत्य कहा. प्रदर्शनकारियों ने खुद को भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, मंगल पांडे, तात्या टोपे, झांसी की रानी और नाथूराम गोडसे का वंशज बताया. इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने महात्मा गांधी पर भी निशाना साधा. महात्मा गांधी के बारे में कहा कि धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ तो सत्ता प्राप्त करने के लिए महात्मा गांधी ने एक तरफा विरोध जताया. लेकिन भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की फांसी को रुकवाने का काम क्यों नहीं किया.
गुरुग्राम में प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला
हिंदू संगठन ने कहा कि देश के बंटवारे को स्वीकार करनेवाले महात्मा गांधी को यह देश माफ नहीं करेगा. कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे की किताब गांधी वध पर क्यों प्रतिबंध लगा दिया है. गुरुग्राम के हिंदू संगठन ने संत कालीचरण का पुरजोर समर्थन किया. प्रदर्शनकारियों ने भारत के वीर शहीदों की जय के नारे लगाए.