Gurugram News: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में एक इमारत का हिस्सा ढहने के मामले में शहर की पुलिस ने रविवार को रियल्टी कंपनी चिंटेल इंडिया (Realty Company Chintel India) के सभी प्रबंध निदेशकों और इसकी सहयोगी कंपनियों के अलावा अन्य के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी दर्ज की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
दो महिलाओं की हुई मौत
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के सेक्टर-109 में चिंटेल्स पाराडाइजो आवासीय (Chintels Paradiso Residential) परिसर की 18 मंजिले टावर की छठी मंजिल पर स्थित एक अपार्टमेंट का, पहले एक कमरा ढहा, जिसके बाद पहली मंजिल तक उस तरफ का हिस्सा ढहता चला गया. इस हादसे में रेखा भारद्वाज और सुनीता श्रीवास्तव नामक दो महिलाओं की मौत हो गयी.
दर्ज की गई है शिकायत
अधिकारी ने बताया कि इस प्राथमिकी में जिन लोगों के नाम हैं, उनमें कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक सोलोमन के अलावा सहयोगी कंपनियों और समूहों का नेतृत्व करने वाले अजय साहनी, कुवंर खालिक अहमद, अरविंद कुमार गुप्ता और आशीष जायसवाल शामिल हैं.इस मामले में दूसरी प्राथमिकी गुरुग्राम जिले के नगर योजना अधिकारी आर एस बाथ की शिकायत पर दर्ज की गई है.
चल रहा है बचाव अभियान
गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा, विशेष जांच दल गठित कर दिया गया है और वह लापरवाही के आरोपों की जांच करेगा. बचाव अभियान चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-109 में चिंटेल्स पाराडाइजो आवासीय परिसर की छठी मंजिल पर स्थित एक अपार्टमेंट का, पहले एक कमरा ढहा, जिसके बाद पहली मंजिल तक उस तरफ का हिस्सा ढहता चला गया.
यह भी पढ़ें-
गुरुग्राम के फेमस रेस्तरां ने दिव्यांग महिला को नहीं दी एंट्री, जानें क्या है वजह
Haryana News: ओम प्रकाश चौटाला ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- मुझे झूठी साजिश के तहत फंसाया गया