Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में अवैध तरीके से शराब और हुक्का परोसने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पाया कि उनके पास इसके लिए लाइसेंस नहीं था. उनके पास से शराब और हुक्का बरामद हुआ है. मामला गुरुग्राम के सेक्टर 72 का है जहां रेस्टोरेंट मालिक ग्राहकों को हुक्का और शराब परोस रहे थे.


शराब और हुक्का जब्त
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, विभाग को जैसे ही जानकारी मिली वहां रेड की गई. शुक्रवार को अधिकारी वहां पहुंचे और मौके पर मिली शराब और हुक्का को जब्त कर लिया. वहां शराब और हुक्के की पूरी खेप थी. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सूचना मिलने के बाद पहले से ही रेड की तैयारी कर ली थी.  गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.


आरोपी दिल्ली के रहने वाले
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है पुलिस के मुताबिक ये दोनो दिल्ली के रहने वाले हैं. उनमें से एक का नाम आकाश और दूसरे का नाम दीपक है. बता दें कि शहर में कई रेस्टोरेंट अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के शराब और हुक्का परोस रहे हैं. गुरुग्राम पुलिस इसके खिलाफ बहुत सख्ती से पेश आ रही है और लगातार इस तरह के रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार कल, शाम 4 बजे होगा शपथ ग्रहण


Farm laws Repeal: संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक शुरू, आंदोलन की आगे की रणनीति बना रहे हैं किसान