Gurugram Coronavirus News: शहर में गुरुवार को 16 दिनों के अंतराल के बाद कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है. पिछली बार गुरुग्राम में 25 जनवरी को कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई थी. शहर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 413 नए मामले सामने आये हैं. जो पिछले दिनों की तुलना में कम हैं. पिछले दिन कोरोना के 510 नए मामले मिले थे. इसके साथ ही गुरुग्राम में अब कोरोना के 2,487 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं पॉजिटिविटी दर 7.2 फीसदी दर्ज की गई है. गुरुवार को पॉजिटिविटी दर पहले दिन की तरह ही रही. 9 से 28 जनवरी के बीच शहर में पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी से ज्यादा थी.


कितने मरीज अस्पताल में भर्ती हैं?


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फिलहाल 54 संक्रमित मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और बाकी होम आइसोलेशन में हैं. गुरुग्राम में पिछले 24 घंटों में 5,713 लोगों के सैंपल लिए गए थे.


2022 में कोरोना से कितनी मौतें हुई?


शहर में 2022 में अब तक कोरोना संक्रमण से 54 मौतों की पुष्टि हुई है. एक 10 जनवरी को, दूसरी 12 जनवरी को, 14 जनवरी को दो, 15 और 16 जनवरी को एक-एक, 17 जनवरी को दो-दो, 19, 20, 21 जनवरी को तीन, 22 जनवरी को दो, 23 जनवरी को दो, 26 जनवरी को एक, 27 जनवरी को तीन-तीन, 28, 29 और 30 जनवरी को दो, 31 जनवरी को दो, 1 फरवरी को दो, 2 फरवरी को चार, 3 और 4 फरवरी को 3-3, 5 फरवरी को एक, 6 फरवरी को एक, 7 फरवरी को एक और 8 फरवरी को दो और 9 फरवरी को दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी.


महामारी में अब तक कितनी मौतें हुई?


महामारी शुरू होने के बाद से अब तक 981 कोविड रोगियों की मौत हो चुकी है. उनमें से 661 लोग ऐसे थे जिसे एक से अधिक बीमारी थी. हालांकि कोविड ने मार्च 2020 में शहर में दस्तक दी थी लेकिन संक्रमण से संबंधित पहली मौत मई में हुई थी. उस महीने चार मरीजों की मौत हुई थी.


दूसरी लहर में हुई सबसे अधिक मौतें


हालांकि सबसे अधिक मौतें मई 2021 में दूसरी लहर के दौरान हुई थी. इसमें 343 रोगियों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था. अप्रैल में 112 मौतें हुई थीं. जून में गुरुग्राम में 85 मौतें हुई थी जबकि जुलाई में यह संख्या 18 और अगस्त में तीन थी.


पिछले साल सितंबर और अक्टूबर के दौरान जब मामलों में काफी गिरावट आई थी तब गुरुग्राम ने किसी भी कोविड की मौत की सूचना नहीं दी थी. नवंबर से शहर में फिर से मौतें होने लगीं.


नवंबर और दिसंबर में कोरोना से दो-दो मौत की सूचना मिली थी. इस साल जनवरी में कुल 35 मौतें हुई थी. फरवरी में अब तक 19 मौतें हो चुकी है.


ये भी पढ़ें-


DU Hostels Re-opening: दिल्ली यूनिवर्सिटी में हॉस्टल खुलने में लग सकता है थोड़ा समय, जानें कब तक खुलेंगे DU के हॉस्टल


Liquor price In Delhi: दिल्ली में शराब पीने वालों के लिए बड़ी खबर, खास ब्रांड्स पर 35% तक की छूट, IGI पर भी मिलेगी प्रीमियम लिकर