रेलवे स्टेशन से जुड़ेगा ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो, 28.8 km लंबे रूट पर बनेंगे स्टॉपेज, जानें सबकुछ
Gurugram News: गुरुग्राम में मेट्रो एवं रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी हो जाने से रोजाना करीब पांच लाख यात्रियों को फायदा मिलेगा. नए डीपीआर की टेंडर प्रक्रिया तेजी से की जायेगी.
Haryana News: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को रेलवे स्टेशन से जोड़ने की योजना पर विचार चल रहा है. गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) ने पुराने डीपीआर में फेरबदल किया है. पिछले सप्ताह हुई अहम बैठक में रेलवे स्टेशन को ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो से जोड़ने पर पर मुहर लग गयी. अब निर्माण कार्य शुरू करने के लिए नए डीपीआर की टेंडर प्रक्रिया तेजी से की जायेगी. प्रस्तावित स्काईवॉक एयरपोर्ट की तर्ज पर यात्रियों को आने-जाने के लिए रखा गया है.
केंद्र सरकार से मंजूर डीपीआर के मुताबिक, सेक्टर-5 में मेट्रो का स्टेशन प्रस्तावित है. इस स्टेशन से रेलवे स्टेशन तक एयरपोर्ट की तर्ज पर स्काईवॉक (एफओबी) का निर्माण किया जाना था. अभी रेलवे स्टेशन तक लोग ऑटो और सीटी बसों से आवागमन करते हैं. हर दिन 10 से अधिक ऑटो और 50 से अधिक बसें चक्कर लगाती हैं. गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से हर महीने औसतन लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं.
मेट्रो एवं रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी होगी बेहतर
अभी तक रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए ऑटो रिक्शा एवं सिटी बसें प्रमुख साधन हैं. लेकिन मेट्रो एवं रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी हो जाने से रोजाना करीब पांच लाख यात्रियों को फायदा मिलेगा. इसी साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओल्ड सिटी मेट्रो प्रॉजेक्ट की आधारशीला रखी थी. प्रोजेक्ट का प्लान 2017 में तैयार किया गया था. इस पर होने वाले खर्च का 50 फीसदी हिस्सा जीएमआरएल और 50 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार वहन करेगी. 28.8 किलोमीटर लंबे रूट को ओल्ड सिटी से उद्योग विहार के रास्ते साइबर सिटी के पास हाईवे पर रैपिड से कनेक्ट किया जाएगा. इस रूट पर 27 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट पर करीब 5452 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
28.8 km रूट पर कहां कहां बनाए जाएंगे स्टेशन
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के तहत सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37सी, बसई, सेक्टर-101, सेक्टर-नौ, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज चार, उद्योग विहार फेज पांच, साइबर सिटी में स्टेशन बनाए जाएंगे
.'पूर्वांचल समाज और कच्ची कॉलोनियों के लोगों का नहीं किया काम', अरविंद केजरीवाल ने BJP को घेरा