Gurugram News: गढ्ढा पार करने के चक्कर में छुआ बिजली का पोल, करंट लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
Electric Pole: जैसे ही शख्स ठोकर खाकर गिरा, उसने एक बिजली का पोल पकड़ लिया और उसे करंट लग गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
Gurugram Sector 37: गुरुग्राम के सेक्टर 37 में रविवार को बिजली के पोल को छूने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सेक्टर 37 में एक जलभराव वाली सड़क पर रास्ता बदलने की कोशिश करते समय 34 वर्षीय व्यक्ति ने गलती से एक पोल को छू लिया. आसपास पानी जमा होने के कारण पोल में करंट उतर रहा था, जिससे करंट की चपेट में से उसकी मौत हो गई.
बिहार के रहने वाले था मृतक
पुलिस पुलिस के मुताबिक, मृतक बृज मोहन बिहार के रहने वाले थे, जो यहां दर्जी का काम करते थे. वो अंजनी कॉलोनी में अपने किराए के घर में रहते थे और जब यह घटना हुई उस समय बृज मोहन घर जा रहे थे. कीचड़ से बचने के लिए उन्होंने संकरी गली के दाहिनी ओर एक जैसे ही कदम उठाया, उसने अपना संतुलन खो दिया और गिर गया.
गुरुग्राम में इस तरह की यह तीसरी घटना
एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, जैसे ही वह ठोकर खाकर गिरा, उसने एक बिजली का पोल पकड़ लिया और उसे करंट लग गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में गुरुग्राम में इस तरह की यह तीसरी घटना है. इससे पहले बिजली के खंभों पर वायरिंग ठीक करने के प्रयास में दो श्रमिकों की करंट लगने से मौत हो गई थी. वहीं बृज मोहन के मामले में, पुलिस ने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है. सेक्टर 10 थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
अधिकारी ने कहा, "पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है." मोहन के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं, दोनों वर्तमान में स्कूल में पढ़ रहे हैं. वह दो साल पहले गुरुग्राम आया था और शहर में एक स्टोर पर दर्जी का काम करता था.