दिल्ली से सटे गुरुग्राम की पुलिस ने चार डकैतों को गिरफ्तार किया है. ये डकैत दिन में कबाड़ी का काम करते थे और रात में डकैती डालते थे. पुलिस का कहना है कि ये डकैत दिन में जब कबाड़ी का काम करते थे तो वे घरों की रेकी करते थे. इसके बाद वो अपने साथियों के साथ डकैती की वारदात को अंजाम देते थे. गिरफ्तार डकैतों के कब्जे से स्विफ्ट कार,नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है.


डकैतों ने कहां-कहां डाली डकैती


पुलिस का कहना है कि इसी गैंग ने 20 अगस्त को सुकेम कंपनी में डकैती डाली थी.  पुलिस का कहना है कि डकैतों का यह गैंग गुरुग्राम समेत कई जिलों में वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस का कहना है कि डकैती के दौरान यह गैंग हथियारों का भी इस्तेमाल करता था. पकड़े गए डकैत वारदात के बाद अपना ठिकाना बदल लेते थे. 


गुरुग्राम पुलिस के एसीपी (क्राइम) प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से स्विफ्ट कार,नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है.शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस को रिमांड के दौरान इनसे और भी अपराधों का खुलासा होने की उम्मीद है. 


पुलिस का क्या कहना है


प्रीतपाल सिंह के मुताबिक 20 अगस्त को सेक्टर-10 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सुकैम कंपनी में कुछ बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर डकैती डाली और आरोपी ट्रक में सामान भरकर अपने साथ ले गए हैं.इस सूचना के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी पहचान शोएब, रिहान, अकबर व शोएब के रूप में हुई है . शुरुआती पुलिसिया पूछताछ में सामने आया कि एक आरोपी ने क्षेत्र में कबाड़ी की दुकान की हुई थी. वहीं तीन अन्य गली-गली घूमकर घरों से कबाड़ खरीदते थे. इस दौरान वो गली-गली में घूम कर घरों और कंपनियों की रेकी करते थे. इन जगहों पर वो रात में डकैती डालकर फरार हो जाते थे. 


यह भी पढ़ें


नई शराब नीति पर अन्ना हजारे की केजरीवाल को खरी-खरी, चिट्ठी में कहा- आप भी सत्ता के नशा में डूब गये


DU Admission 2022: एडमिशन पोर्टल लांच करने के लिए डीयू को एनटीए से हरी झंडी का इंतजार, जानिए किस बात की है देरी