Lawrence Bishnoi Gang Sharp Shooters: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या के बाद देश में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंगस्टर का नाम लगातार सुर्खियों में है. दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस ने इस गैंग की कमर तोड़ते हुए गुरुवार को इस गैंग के 10 शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया. बड़ी बात ये है कि सात शार्प शूटर पुलिस की वर्दी में मिले जो गुरुग्राम में किडनैपिंग की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने इन्हें वारदात से पहले ही दबोच लिया.
किसी बड़ी किडनैपिंग को अंजाम देने की थी योजना
गैंग का एक सरगना लॉरेंस बिश्नोई जहां पिछले कई सालों से जेल में बंद हैं वहीं दूसरा दूसरा सरगना गोल्डी बरार विदेश में बैठकर ही इस गैंग को भारत में ऑपरेट कर रहा है और आपराधिक गतिविधियों को बड़ी आसानी से अंजाम दिला रहा है. हालांकि गैंग की कमर तोड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुरुग्राम पुलिस ने इस गैंग के 10 शार्प शूटर्स को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. एसपी क्राइम, गुरुग्राम पुलिस वरुण दहिया ने बताया कि ये शार्प शूटर गुरुग्राम में किसी बड़ी किडनैपिंग को अंजाम देने के इरादे से यहां आए थे क्योंकि ये शूटर्स आपस में एक दूसरे को नहीं पहचानते. ये सभी शार्प शूटर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक सभी शार्प शूटर इंटरनेट के जरिए गोल्डी बरार से संपर्क में थे और इससे भी बड़ी हैरानी की बात ये है कि गिरफ्तार किए गए इन 10 शार्प शूटर्स में से सात शूटर्स पुलिस की वर्दी में थे. गुरुग्राम पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से चार विदेशी पिस्टल, 28 जिंदा कारतूस, 7 पुलिस की वर्दी और दो गाड़ियां भी बरामद की हैं.
सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
इन सभी आरोपियों की पहचान जोगेन्द्र उर्फ जोगा, हरजोत सिंह उर्फ नीला, सिंदरपाल उर्फ बिट्टू, संदीप उर्फ दीप, अजय इशरवालिया उर्फ पंजाबी, राकेश कुमार उर्फ अनिल, प्रिंस उर्फ गोलू, धर्मेंद्र उर्फ धर्मा, दीपक उर्फ दिलावर और भरत उर्फ करण के रूप में हुई है. इनमें से पांच शार्प शूटर्स के खिलाफ कई आपराधिक केस दर्ज हैं. दरअसल गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट सेक्टर 17 और सेक्टर 31 के इंचार्ज को एक सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के सोहना रोड पर महेंद्रवाड़ा गांव के पास कुछ लोग गाड़ी में खड़े हुए हैं और ये आपराधिक प्रवृत्ति के हो सकते हैं. इसी सूचना पर दोनों क्राइम ब्रांच की टीमों ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया और यहां से इन दो गाड़ियों में 7 लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस की वर्दी में मिले 7 शार्प शूटर्स
जब पुलिस ने इन लोगों को पकड़ा तो ये सभी सातों हरियाणा पुलिस की वर्दी में मौजूद थे. जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे असली पुलिस वाले नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग के शार्प शूटर्स हैं. पुलिस ने इन्हीं की निशानदेही पर इनके और तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये सभी शार्प शूटर्स गुरुग्राम में किसी बड़ी किडनैपिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे और फिर करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग करने वाले थे. एसपी ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस अब इनको कोर्ट में पेश करेगी जहां से इनको रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ताकि यह खुलासा हो सके कि ये सभी गुरुग्राम में कौन कौनसी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे.
दिल्ली से चुराई थी होंडा सिटी कार
पुलिस ने बताया कि इन शूटरों से 2 गाड़ियां बरामद हुई हैं जिसमें एक स्कॉर्पियो और दूसरी होंडा सिटी कार है. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि उन्होंने होंडा सिटी कार को दिल्ली से चोरी किया था.
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली सरकार ने मॉडल टाउन में किया बाल विकास केंद्र का शुभारंभ, स्लम एरिया के बच्चों को होगा फायदा