Gurugram Crime: पहले नाबालिग के साथ किया कुकर्म, फिर गला काटकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Gurugram News: आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने लड़के को इसलिए मार दिया क्योंकि उसे डर था कि वह उसके साथ हुए कुकर्म की बात सब को बता देगा. आरोपी की पहचान बिहार निवासी प्रिंस (24) के रूप में हुई है.
गुरुग्राम पुलिस ने एक नाबालिग (Minor) लड़के के साथ कुकर्म करने और फिर उसकी हत्या (Murder) करने के आरोप में एक 24 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान बिहार (Bihar) निवासी प्रिंस (Prince) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मृतक 10 साल के लड़के के परिवार को गुमराह करने के लिए उनसे 2 लाख कि फिरौती भी मांगी थी.
हत्या कर शव को कचरे के ढेर में छुपाया
पुलिस ने बताया कि लड़के का शव मानेसर के एक कचरे के ढेर से बरामद किया गया है. लड़के के शव के साथ वह चाकू भी बरामद हुआ है जिससे उसकी हत्या की गई थी.
आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
पुलिस ने बताया कि मृतक बसई गांव के एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था. रविवार साम को वह पार्क में खेलने गया लेकिन घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद लड़के के पिता को एक फिरौती का फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने लड़के को वापस लेने के लिए 2 लाख रुपए देने को कहा. इसके बाद लड़के के परिवार ने सेक्टर 10 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई.
पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कुछ टीमों के साथ अपराध इकाइयों को भी लगाया गया. इसके बाद आरोपी के मोबाइल फोन को ट्रैक कर उसकी लोकेशन का पता लगा लिया गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी प्रिंस ने पुलिस को बताया कि वह बसई एन्क्लेव गया था जहां उसने लड़के को बाइक पर बिठाया. इसके बाद वह उसे एक सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ दुराचार किया.
पुलिस को गुमराह करने के लिए मांगी फिरौती
उसने कहा कि बच्चा उसके साथ हुई हरकत को सभी को बता देगा इसलिए उसने चाकू से उसका गला काट दिया. इसके बाद उसकी लाश को कूड़े के ढेर में फैंक दिया और उसे कंबल से ढंक दिया. उसने कहा कि पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने उसके घरवालों से फिरोती मांगी ताकि उन्हें लगे कि यह किडनैपिंग का मामला है. एसीपी क्राइम प्रीत पाल सिंह सांगवान ने कहा कि हमने आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Manish Sisodia CBI Remand: क्या AAP के गठन के बाद सबसे मुश्किल समय में अरविंद केजरीवाल, कैसे होगा आगे का बेरा पार?