Gurugram Bike Thief Busted: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे छात्र चोर को गिरफ्तार किया है जो सिर्फ लग्जरी बाइक चुराता था. लग्जरी बाइक चुराने वाले शातिर चोर को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया. 28 सितंबर को जाकिर नाम के लग्जरी बाइक चोरी करने वाले चोर को गुरुग्राम पुलिस ने उस वक्त रंगे हाथों पकड़ा जब वो गुरुग्रस्म के सेक्टर 29 में एक बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम दे रहा था.
एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो लग्जरी बाइक चोर जाकिर जो की भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है. शातिर लग्जरी बाइक चोर जाकिर पिछले 10 से 15 दिनों के भीतर ही आधा दर्जन लग्जरी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. जाकिर से बुलेट,अपाचे और आर वन फाइव जैसी लग्जरी बाइक भी गुरुग्राम पुलिस ने बरामद की है. पुलिस की जांच में पता चला है कि ये शातिर चोर अकेला ही चोरी की वारदात को अंजाम देता रहा है.
10 से 15 दिनों के अंदर 6 लग्जरी बाइक कर ली चोरी
गुरुग्राम पुलिस की माने तो यह पकड़ा गया शातिर चोर जाकिर चोरी की बाइक को पुन्हाना के एक गांव इकठ्ठा करता था और उसके बाद उन्हें आगे बेचने का प्लान बनाता था. इससे पहले जून महीने में भी बाइक चोरी की वारदात में शामिल रहा है. जुलाई महीने में नूंह हिंसा के बाद जाकिर ने चोरी करना कम कर दिया और पिछले 10 से 15 दिनों में ही आधा दर्जन लग्जरी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.
नूह हिंसा के बाद बाइक चोरी की वारदातों में आ गई थी कमी
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो ये शातिर चोर एक एल की रखता था, जिससे आसानी से बाइक को अनलॉक किया जा सके. पुलिस ने इस चोर के कब्जे से 6 बाइक बरामद की है. पुलिस की माने तो नूंह हिंसा के बाद शहर में चोरी की वारदात में कमी आ गई थी लेकिन अब दोबारा से बाइक चोरी की घटना बढ़ने लगी है. ये शातिर चोर डीएलएफ, पालम विहार सोहना सिटी एरिया में एक्टिव रहता था. फिलहाल इस मामले में गहनता से जांच कर रही है. अब देखना होगा पुलिस की आगे की जांच में क्या कुछ सामने आता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
गुरुग्राम से राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: Gurugram: गे डेटिंग ऐप से करते थे दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करते थे मारपीट, 4 युवक गिरफ्तार