Gurugram Wall Collapsed Updates: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के अर्जुन नगर इलाके में स्थित मदनगीर श्मशान की दीवार (Gurugram Wall Collapsed) गिरने से पांच लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे के बाद लोकल थाना पुलिस (Gurugram Police) ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
गुरुग्राम पुलिस ने इस हादसे के संबंध में श्मशान भूमि सुधार समिति के प्रमुख परमजीत सिंह ओबेरॉय, सचिव सुभाष चंद खरबंदा और सदस्य कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया है.
प्रोटेस्ट के बाद पुलिस की कार्रवाई
गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि जांच में शामिल होने के बाद तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. इससे पहले रविवार को पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटौदी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया था.
हादसे में अब तक पांच की मौत
दरअसल, शनिवार की रात गुरुग्राम के मदनपुरी श्मशान घाट की दीवार भड़भड़ाकर गिर गई थी. इस हादसे में तीन पुरुषों और दो नाबालिग लड़कियों की मौत हुई थी. दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक न्यू कॉलोनी थाने में भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत श्मशान भूमि सुधार समिति के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. गुरुग्राम पुलिस ने श्मशान की दीवार गिरने से पांच की मौत के मामले में रविवार को कहा था कि पुलिस इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करेगी. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों जिला और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. उसके बाद थाना पुलिस ने श्मशान सुधार समिति से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था.