Gurugram News: आज के इस आधुनिक युग में भी कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्हें सिर्फ लड़का ही चाहिए होता है और इसके लिए वो नीम-हकीम की दवाओं को खाने और उस पर पैसे खर्च करने से भी परहेज नहीं करते हैं. ऐसे ही लोगों का फायदा उठाते हैं कुछ ऐसे फर्जी डॉक्टर-हकीम जो ये दावा करते हैं कि उनकी दवा से उन्हें लड़का ही पैदा होगा. हैरानी की बात ये है कि लोग उस झांसे में आ भी जाते हैं. तभी तो वर्षों से ऐसे फर्जी डॉक्टरों और हकीमों की दुकानें चलती आ रही है.


गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे ही फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जो महज 10वीं पास है. साथ ही पिछले 8 सालों से वो बादशाहपुर इलाके में गर्भवती महिलाओं को लड़का होने की दवा दे कर अपनी डॉक्टरी की दुकान चला रहा था. आरोपी मोहम्मद यामीन नूह के तावड़ एरिया का रहने वाला है. वह यहां हर महीने की 10 और 24 तारीख को आकर दवा देता था. सीएसओ ऑफिस को इसके बारे में सूचना मिली थी, जिसमें पता चला कि बादशाहपुर एरिया में आर्य समाज मंदिर में नूंह निवासी मोहम्मद यामीन एक क्लीनिक चलाता है. वह दावा करता है कि उससे दवा लेने वाली महिला को बेटा ही पैदा होगा.


फर्जी ग्राहक बनकर गए अधिकारी


इस सूचना के बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया. डॉ. हरीश कुमार, डॉ. रवि कुमार दलाल व अन्य की टीम सोमवार दोपहर बाद तैयार की गई. साथ ही एक महिला को फर्जी ग्राहक बनाया गया ताकि वह क्लीनिक पर जाकर दवा ले सके. टीम ने फर्जी ग्राहक को 2 हजार रुपये भी दिए. महिला अंदर गई और बताया कि वह बेटा चाहती है. जिस पर कथित डॉक्टर ने उसे 15 दिन की दवा दी. इनमें 30 गोली लाल रंग की और 30 गोली खाकी रंग की थी. इसके लिए उसने महिला से 500 रुपये लिए और कहा कि इस बार बेटा ही पैदा होगा.


फर्जी डॉ खुद ही बनाता था दवा


महिला के बाहर आने के बाद इशारा मिलते ही टीम ने अंदर छापेमारी की. टीम ने डॉक्टर से पूछताछ करते हुए वहां से कुछ आयुर्वेदिक दवाएं भी जब्त की. आरोपी से डॉक्टर की डिग्री दिखाने को कहा गया तो उसने बताया कि मैं 10वीं पास हूं और 8 साल से यहां गर्भवती महिलाओं को लड़का होने की आयुर्वेदिक दवा दे रहा हूं. ये दवा मैं खुद ही बनाता हूं. इस पर टीम ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. पुलिस ने बादशाहपुर थाना में आरोपी के खिलाफ लापरवाही, ठगी, इग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट आदि के तहत FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.



यह भी पढ़ें : CM केजरीवाल को CBI के समन पर संजय सिंह बोले- 'ये जेल में डालने की साजिश'