Gurugram Crime News: गुरुग्राम (Gurugram) में भाभी ने अपने कलयुगी देवर से उधार दिए पैसे वापस मांगे तो उसे मौत मिली. हालांकि पुलिस ने हत्यारे देवर को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने ये जानकारी दी. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया की एक महिला ने जब अपने देवर से उधार दिए रुपये वापस मांगे तो युवक ने अपनी भाभी की ही हत्या कर दी.
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया की गुरुग्राम पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया गया है. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के अनुसार, 17 नवंबर को एक महिला ने थाना पटौदी में शिकायत देकर कहा था कि वह अपने मायके पटौदी के गांव खोड़ में रहती है. उसके देवर ने उससे रुपये उधार ले रखे हैं. उधार दिए गए रुपये वापस मांगने पर उसके देवर ने उसे रुपये देने से मना कर दिया.
आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूछताछ
इसके बाद 16 और17 नवंबर की रात को पटौदी के गांव खोड़ में आकर जान से मारने की नीयत से महिला पर गोलियां चलाई. पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के अनुसार इसमें महिला की मौत हो गई. इस बारे में मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर थाना पटौदी में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. जिसमें अपराध शाखा फरुखनगर की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित उर्फ कालू निवासी गांव लडरावण जिला झज्जर को बहादुरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस गहनता से उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद आरोपी को जिला अदालत में पेश किया जाएगा.