Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के आउटर एरिया सहित द्वारका एक्सप्रेस-वे, मानेसर व KMP पर हथियार के बल पर साथियों के संग लूट करने वाले एक आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने तीन साल बाद काबू कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर ऐसे स्थान पर वारदातों को अंजाम देते थे, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं होते थे और जो सुनसान एरिया होता था.
कोई किसी का इंतजार करने के लिए रुकने वाले वाहनों को यह अपना निशाना बनाते थे. गिरफ्तार किया गया आरोपी राहुल गुरुग्राम के भांगरौला का रहने वाला है और दो महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है. गुरुग्राम पुलिस ने जब इसकी कुंडली खंगाली तो साल 2020 में हुई वारदातों का खुलासा हुआ जिसके बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अन्य आरोपी भी जेल में बंद हैं जिन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी.
2020 में हुई वारदातों का अब हुआ खुलासा
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया की गुरुग्राम पुलिस की मानेसर अपराध शाखा ने साल 2020 में हुई लूट और डकैती की वारदातों को सुलझाने के लिए जांच कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को आरोपी राहुल के बारे में जानकारी लगी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने साल 2020 में अपने साथियों के साथ लगातार पांच वारदात की थी जिन्हें आज तक पुलिस ट्रेस नहीं कर पाई थी. अब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अनट्रेस फाइल अब बंद हो पाएगी.
दो साथियों को कुछ दिन पहले ही किया था गिरफ्तार
फिलहाल गुरुग्राम पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. वारदात को अंजाम देने से पहले यह ऐसे स्थान को चुनते थे जहां पुलिस का आवागमन कम हो और वह एरिया किसी भी तरह से सीसीटीवी कैमरे में न आ रहा हो, तब ये वारदातों को अंजाम देते थे. गुरुग्राम पुलिस ने इसके दो साथियों को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था जो जेल में बंद है.
अब गुरुग्राम पुलिस जेल में बंद आरोपियों को प्रोडक्शन रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी क्या क्या खुलासे करते हैं ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
ये भी पढ़ें: Haryana: शहीदी दिवस पर डीसी निशांत कुमार यादव ने किया नमन, कहा- शहीदों का सम्मान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक