गुरुग्राम के सुभाष चौक के पास पिछले हफ्ते 18 अप्रैल को बंदूक की नोक पर कैश वैन के चालक की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर बदमाशों ने 96.3 लाख रुपये लूट लिए थे. अब पुलिस ने इस घटना से जुड़े 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक सदस्य अभी फरार है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 70 लाख 50 हजार रुपये नगद, एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और चार मोबाइल भी बरामद किए हैं.


आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद जम्मू-कश्मीर में कार लेकर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे. जब आरोपियों की पुलिस को जानकारी मिली थी एक टीम इन्हें पकड़ने के कटरा पहुंची. हालांकि तब तक वह तीनों बदमाश दर्शन कर निकल चुके थे. वहीं पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए हिमाचल, पठानकोट और अंबाला बॉर्डर पर टीम को तैनात किया था. जब टीम को आरोपियों के कटरा से निकलने की जानकारी मिली तो टीम ने टोल प्लाजा अंबाला-लुधियाना रोड पर जांच करनी शुरू कर दी.


Delhi-NCR Covid-19: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहा कोविड-19 का ग्राफ, जानिए क्या है पॉजिटिविटी रेट


इसके बाद  गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने रविवार देर आरोपियों को अंबाला-लुधियाना रोड टोल प्लाजा से कार सहित गिरफ्तार किया है. सभी बदमाशों को रविवार को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है. लूट की घटना में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के छतरपुर निवासी नीलकमल, दिवांकर अरोड़ा उर्फ मन्नु , पलवल निवासी गुलाब, फरीदाबाद निवासी जॉनी, दिल्ली के छतरपुर निवासी कुलबीर, छतरपुर निवासी जावेद उर्फ बिलोरी के रूप में हुई. इसके साथ ही गैंग का सरगना यूपी निवासी आरोपी जीतू अभी फरार चल रहा है.