Gurugram Crime News: गुरुग्राम (Gurugram) पुलिस ने एक दुकानदार से 20 लाख रुपये की सोने की रंगदारी मांगने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तीन आरोपियों ने लिखित पत्र और एक मेमोरी कार्ड के जरिए शहर के एक नामी दुकानदार को धमकी दी. आरोपियों ने कहा कि 20 लाख रुपये का सोना लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे के पुल के नीचे पहुंचो. अगर फूल के नीचे नहीं आए तो तुम्हारी जान जाएगी और दुकान और गोदाम में आग लगा दी जाएगी.
वहीं, इस धमकी के बाद दुकानदार ने पुलिस के पास मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को धर दबोचा. गुरुग्राम एसीपी क्राइम वरुण दहिया बताया की 24 अक्टूबर को पुलिस थाना शिवाजी नगर गुरुग्राम में एक दुकानदार ने शिकायत देकर कहा कि 21 अक्टूबर को सुबह जब उसने अपनी दुकान खोली तो उसे एक पत्र और मैमोरी कार्ड पड़ा मिला. पत्र में कहा गया कि 22 अक्टूबर को पांच बजे आगरा-यमुना एक्सप्रेस-वे के पुल के नीचे 20 लाख रुपये का सोना (गोल्ड) लेकर पहुंच जाए. अगर उसने (दुकानदार) ने ऐसा नहीं किया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा.
दुकानदार को मिली धमकी
एसीपी क्राइम ने बताया कि उस धमकी भरे पत्र में ये भी कहा गया कि उसके ((दुकानदार)) दुकान और गोदाम में आग लगा दी जाएगी. पत्र के साथ डाले गए मेमोरी कार्ड में आगजनी की वीडियो थी. वीडियो में गोदाम और दुकान में आग लगाने के साथ-साथ गाड़ी के नीचे बम लगाकर उड़ाते हुए दिखाया गया. ये भी कहा गया कि अगर वो (दुकानदार) गोल्ड नहीं देता है, तो उसके साथ ऐसा ही किया जाएगा. एसीपी क्राइम ने बताया कि इसके बाद दुकानदार ने अपने परिवार और कारोबार को बचाने के लिए अपने तौर पर दो लाख रुपये का इंतजाम किया. इसके बाद 22 अक्टूबर को शाम करीब पांच बजे उसके मोबाईल पर एक कॉल आई.
एसीपी क्राइम वरुण दहिया क्या कहा
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि उसे (दुकानदार) को यमुना एक्सप्रेस-वे नसीबपुर कट के पास पहुंचने के लिए कहा गया. वह अपने भाई के साथ दो लाख रुपये लेकर अपनी गाड़ी से रात करीब 11 बजे वहां पहुंच गया. वहां उसने एक पेड़ के पास धमकी देने वालों के कहेनुसार रुपयों का बैग रख दिया और अपनी गाड़ी में आकर बैठ गया. इसके बाद एक युवक ने वह बैग उठाया और वहां से चला गया. वहीं दुकानदार भी अपने घर आ गया. अगली सुबह पीड़ित को फिर उसी नंबर से कॉल आई, लेकिन इस बार उसने कॉल रिसीव नहीं की और पुलिस को शिकायत दी.
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया पीड़ित दुकानदार की शिकायत के बाद क्राइम यूनिट सेक्टर-31 की टीम ने कार्रवाई करते हुए खांडसा रोड शक्ति पार्क के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान राजेन्द्र सिंह, संजय सिंह, हजारी प्रसाद के रूप में हुई है. इन आरोपियों में से एक बिहार का रहने वाला है और दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार, पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा आरोपियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है. आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी.