Gurugram Police Commissioner: गुरुग्राम में पुलिस ने लोगों से संपर्क बढ़ाने और अपनी छवि को सुधारने के लिए एक अनोखी पहल की है. जिसके तहत यहां की नई पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन (Kala Ramachandran) हर रोज सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच शहर के निवासियों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं और मुद्दों के बारे में जानकारी लेंगी.


बता दें कि उपायुक्तों, सहायक पुलिस आयुक्तों और थाना प्रभारियों सहित अधिकारियों के साथ पांच घंटे की मैराथन बैठक करने के बाद रामचंद्रन ने अपनी दैनिक जनसभाओं के लिए आदेश जारी किए है.  जो शहर के निवासियों के साथ उनकी "डायरेक्ट सोशल कनेक्ट" स्थापित करने की कोशिश होगी.


शहरवासी ऐसे कर सकते हैं पुलिस आयुक्त से मुलाकात


इस जानकारी देते हुए रामचंद्रन ने कहा कि शहर के निवासी या उनके कल्याण संघ और गैर-सरकारी संगठन भी एक घंटे के वक्त उनसे संपर्क कर सकते हैं और पुलिस से संबंधित अपनी शिकायतें, मुद्दे और सुझाव उन्हें दे सकते हैं, ताकि सभी को एक सुरक्षित माहौल दिया जा सके. उन्होंने यातायात पुलिस अधिकारियों को यातायात की आवाजाही को सुचारू बनाने और सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने और अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करने का भी निर्देश दिए है.


Amritsar News: अमृतसर जा रहे विस्तारा के विमान आई तकनीकी खराबी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग


नियम तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई


रामचंद्रने ने बताया कि मैंने देखा कि गुरुग्राम में ऐसे कई जगह हैं जहां लोग यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हैं. इस के चलते कई दुर्घटनाएं भी होती हैं. लेकिन अब नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि दुर्घटनाएं कम हों और लोगों की जान बचाई जा सके. उन्होंने आगे कहा मैंने डीसीपी के साथ शहर के कई चौराहों का दौरा किया और इस दौरान मैं सड़क इंजीनियरिंग के मुद्दों के साथ-साथ यातायात नियमों और विनियमों के बड़े पैमाने पर उल्लंघन को देखकर हैरान थी. लेकिन अब हम आम जनता के बीच यातायात जागरूकता बढ़ाएंगे.


150 करोड़ रुपये की चोरी मामले की मांगी डिटेल


इसी के साथ रामचंद्रन ने गुरुग्राम में रिपोर्ट किए जा रहे क्षेत्र-विशिष्ट अपराधों और पिछले कई महीनों में सामने आए प्रमुख मामलों के बारे में भी जानकारी मांगी. उसने हाई-प्रोफाइल 150 करोड़ रुपये की चोरी के मामले का विवरण भी मांगा, जो पिछले साल दर्ज किया गया था. उन्होंने लंबित मामलों, उनकी जांच के चरणों, मुकदमे की स्थिति और पुलिस के पास उपलब्ध सबूतों के बारे में भी पूछताछ की है. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को अपने जूनियर्स को प्रेरित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है.


Punjab Election 2022: क्या शिरोमणि अकाली और बीजेपी फिर आएंगे साथ? सुखबीर सिंह बादल ने दिया है जवाब