Gurugram Jail Inmates Escape: हरियाणा (Haryana) के गुड़गांव (Gurgaon) जिला जेल से चिकित्सा परीक्षण के लिए दिल्ली के एक अस्पताल ले जाने के बाद दो विचाराधीन कैदियों को पुलिस हिरासत से भागने के एक दिन बाद, पुलिस ने मंगलवार को एस्कॉर्ट गार्ड में तैनात तीन पुलिस अधिकारियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि विचाराधीन कैदियों के भागने में पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत थी.


पुलिस ने सोमवार को कहा कि अभिजीत और राकेश को भोंडसी की जिला जेल से दिल्ली के लोक नायक अस्पताल (LNJP) अस्पताल ले जाया गया, जिसमें हेड कांस्टेबल नीशु और अनिल कुमार और कांस्टेबल नवीन उन्हें एस्कॉर्ट गार्ड वाहन में ले गए. प्राथमिकी में एस्कॉर्ट गार्ड के प्रभारी ने कहा कि सेक्टर 56 ट्रैफिक सिग्नल के पास पुलिस अधिकारी और विचाराधीन कैदी वाहन से उतरे और एलएनजेपी अस्पताल के लिए कैब बुक कराई.


पुलिस और कैदी एक गेस्ट हाउस में रुके


पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद अधिकारी और दो कैदी गुड़गांव के सेक्टर 38 स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके, जहां से वे पुलिस को झांसा देने में सफल रहे और भाग निकले. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पुलिस ने कैदियों के दो सहयोगियों, झारसा निवासी अरविंद उर्फ ​​अनूप और नाहरपुर रूपा से अजय जाखड़ व गेस्ट हाउस के मालिक नितिन भरद्वाज को भी कैदियों को भगाने में सहयोग करने के लिए गिरफ्तार किया.


Delhi News: दिल्ली में बीते दिनों आई आंधी में आखिर क्यों गिरे इतने ज्यादा पेड़, यहां जानें बड़ी वजह


कैदियों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें लगीं


एसीपी क्राइम प्रीत पाल ने कहा कि दो सहयोगी एक स्कूटर पर गेस्ट हाउस पहुंचे और कैदियों को चाबियां दीं, जो तब स्कूटर पर सवार हो गए. हम गेस्ट हाउस से उनके भागने की सटीक परिस्थितियों और पुलिस की ओर से हुई चूक की जांच कर रहे हैं. एसीपी ने बताया कि दोनों कैदियों का किसी गिरोह से कोई संबंध नहीं है. कई टीमें उन्हें गिरफ्तार करने के लिए काम कर रही हैं.


UPSC Results 2022: जानिए उस कोचिंग के बारे में, जहां से UPSC टॉपर श्रुति शर्मा ने की पढ़ाई, जहां मुफ्त में मिलती है ये सुविधा