Police Raid On Hookah Bar: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग और ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने अलग अलग फ्लेवर के हुक्कों का सेवन करवाने वाले कैफे पर छापा मारकर बड़ी कार्यवाही की है. सीएम फ्लाइंग और ड्रग्स कंट्रोल विभाग को सूचना मिली की गुरुग्राम के सेक्टर 53 स्थित जीरो डिग्री जी-20 कैफे सेंट्रल प्लाजा मॉल में अलग-अलग फ्लेवर के हुक्का का सेवन करवाया जा रहा है. इसी को आधार बनाकर सीएम फ्लाइंग और ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने जीरो डिग्री जी 20 कैफे पर छापा मारा. इस दौरान इस कैफे में बार चलाकर अलग-अलग फ्लेवर के हुक्के ग्राहकों को पिलाया जा रहे थे.


सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत यादव ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को एक सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के सेक्टर 53 में जी-20 नाम की कैफे में बार चलाकर वहां आने वाले ग्राहकों को अलग-अलग फ्लेवर के हल्के पिलाई जा रहे हैं. इसी पर वहां छापा मारा गया. इस दौरान वहां उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जीरो डिग्री कैफे का मैनेजर कमल और  इमली आउटलेट का मैनेजर प्रभाकर बताया. जिनसे हुक्का चलाने के बारे में कागजात दिखाने को कहा गया. लेकिन पूछताछ के दौरान उन्होंने कोई भी हुक्का बार से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाया.


देर रात तक खुलता था जिसमें चल रहा था हुक्का बार
डीएसपी इंद्रजीत यादव ने यह भी बताया कि यह आउटलेट देर रात तक खुलते हैं, जहां आने वाले ग्राहकों को डिमांड के अनुसार अलग-अलग फ्लेवर के हल्के उपलब्ध कराए जाते हैं. उनका सेवन करवाया जाता है, जिनकी कीमत 900 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक ग्राहकों से वसूल की जाती है.  मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जब बार में मौजूद कर्मचारियों से दस्तावेज दिखाने को कहा तो उन लोगों ने कोई दस्तावेज नहीं दिखाई. इसके बाद अधिकारियों ने उन पर कार्रवाई की.  मौके पर कैफे में 9 हुक्के पाइप के साथ, 8 डिब्बे कोकोनट प्योर कॉयल, 13 पैकेट माउथ पीस, 8 मेन्यू कार्ड मार्का सीसा, 5 बिल हुक्का फ्लेवर के जो प्रति बिल 920 रुपये का था. इसके अलावा मौके से काफी मात्रा में फ्लेवर तंबाकू बरामद किया गया है.


इन चीजों को किया गया बरामद
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत यादव ने ये भी बताया कि रेड की गई कैफे में मौके से अफजल डीबीआई स्पेशल 7 डिब्बी,   रॉयल स्मोकिन नाईट क्वीन 1 डिब्बी,  अफजल 1001 नाईट 2 डिब्बी,  रॉयल स्मोकिन फिजिकोला 1 डिब्बी,  अफजल वनीला 1 डिब्बी,  रॉयल स्मोकिन रायल गोल्ड 1 डिब्बी,  अफजल किवी विद मिंट 1 डिब्बी,  अफजल पान मिंट सिगार 1 डिब्बी,  रॉयल पान मसाला 2 डिब्बी,  नेचुरल स्प्रिंग वाटर 1 डिब्बी,  ब्रेन फ्रिज 3 डिब्बी,  स्प्रिंग वाटर 1 डिब्बी,  चीफ कमीशनर 1 डिब्बी,  जयफ्रॉम पान 1 डिब्बी,  व्हाईट रोज 2 डिब्बी,  गोल्ड लाईन व्हाईट रोज 1 डिब्बी,  एक्ट्रीम गोल्ड डबल लाईन 1 डिब्बी,  गोल्ड लाईन ब्रेन फ्रिजर 6 डिब्बे,  गोल्ड लाईन चीफ कमिश्नर 10 डिब्बी,  अफजल पान मिंट फ्लेवर एक डिब्बा 1 किलोग्राम पैकेट,  अफजल पान कीवी मिंट 1 किलोग्राम पैकेट  मौके से बरामद किया गया.


हुल्का सेवन पर गुरुग्राम के उपायुक्त ने लगा रखी है पाबंदी
डीएसपी इंद्रजीत यादव ने बताया कि जिला उपायुक्त गुरुग्राम के द्वारा हुक्का बार के सेवन पर पाबंदी लगाई हुई है. इसके बावजूद इनके द्वारा फ्लेवर के हुक्के का सेवन बिना किसी रोक टोक के करवाया जा रहा था. मौके से आरोपी कमल, प्रभाकर व साजिद को गिरफ्तार किया गया है.  कैफे संचालकों के खिलाफ भी मुकदमा कर लिया गया है. डीएसपी ने बताया की आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 53 गुरूग्राम में प्वाइजन एक्ट, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है.


राजेश यादव की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: IN Pics: DMRC ने आम लोगों के लिए खोला इंटरैक्टिव म्यूजियम, ले सकेंगे मेट्रो चलाने का रोमांच