Gurugram पुलिस ने मां-बेटों के खिलाफ POCSO एक्ट में दर्ज किया केस, नाबालिग की मां ने लगाए थे गंभीर आरोप
Gurugram Crime News: लड़की की मां के मुताबिक मालिक अक्सर उनकी बेटी को बंधक बना लोहे की रॉड से पीटता था. मां उसके दो बेटों ने उसके कपड़े उतारे निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया.
![Gurugram पुलिस ने मां-बेटों के खिलाफ POCSO एक्ट में दर्ज किया केस, नाबालिग की मां ने लगाए थे गंभीर आरोप Gurugram Police registered case under POCSO Act against mother two sons mother of minor made serious allegations Gurugram पुलिस ने मां-बेटों के खिलाफ POCSO एक्ट में दर्ज किया केस, नाबालिग की मां ने लगाए थे गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/2d6248efa22922ae80cf3d5d0d1d783b1702264102650645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक महिला और उसके दो बेटों पर अपनी 13 वर्षीय नौकरानी को कथित तौर पर पीटने, बंधक बनाने, गलत तरीके से छूने और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाने का मामले के सेक्टर 51 थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया. गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने रविवार को बताया था कि संदिग्धों ने नौकरानी को कुत्ते से भी कटवाया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया था.
जान से मारने की दी थी धमकी
इस घटना के बाद पीड़ित लड़की की मां ने कुछ लोगों की मदद से उसे छुड़ाया और मामले की शिकायत सेक्टर-51 महिला थाने में की. लड़की की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार मालिक अक्सर उनकी बेटी को लोहे की रॉड और हथौड़े से पीटता था. महिला के दो बेटों ने उसके कपड़े उतारे, इतना ही नहीं, उसका नग्न अवस्था में वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे गलत तरीके से छुआ. एफआईआर के मुताबिक नाबालिग लड़की के मालिक ने उसे इस घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
पीड़िता मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. उसकी मां ने पुलिस को बताया कि जून में एक परिचित की मदद से वह अपनी बेटी को सेक्टर-57 निवासी शशि शर्मा के घर पर नौकरानी के रूप में काम पर लगाई थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मेरी बेटी को उनके साथ रहने और घर में काम करने के लिए 9,000 रुपये प्रति माह के वेतन पर नियुक्त किया गया था, लेकिन उसे केवल पहले दो महीने का वेतन मिला. कई मौकों पर परिवार ने मुझे अपनी बेटी से मिलने से मना कर दिया और उसे फोन पर किसी से बात करने से भी रोका गया.
POCSO एक्ट में केस दर्ज
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक शिकायत के आधार पर महिला और उसके दो बेटों पर चोट पहुंचाने और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने, बच्चों के प्रति क्रूरता और आपराधिक धमकी के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)