Haryana Electricity Board: गुरुग्राम में अब बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगेंगे. सरकार इसकी जोरों पर तैयारी कर रही है, वहीं यह कदम बिजली की चोरी को रोकने के लिए उठाया जा रहा है. दरअसल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम अब गुड़गांव के उपभोक्ताओं के घरों में बिजली के स्मार्ट के साथ-साथ प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी कर रहा है. पहले इस मीटर की गुणवत्ता को देखने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों की कॉलोनी में मॉडल के तौर पर 30 मीटर लगाए गए हैं. इसके अलावा, पहले चरण में एक लाख 92 हजार मीटर अर्बन क्षेत्र आठ सब डिविजन में लगाने की तैयारी कर दी है. 


मोबाइल पर मिलेगा मैसेज 
वहीं उपभोक्ताओं के घरों में इन मीटरों को लगाने का उद्देश्य बिजली चोरी रोकने के साथ हर घर को रोशन करना है. जबकि बिजली निगम की ओर से प्रीपेड मीटर की बिलिंग पर पांच फीसदी छूट दी जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं की बचत भी हो सकेगी. जिससे अब उपभोक्ताओं को प्रीपेड मीटर बिजली की खपत और बिजली के प्रीपेड बिल कब तक चलेगा, के बारे में मोबाइल पर ही मैसेज मिल जाएगा.


Delhi News: महिला पेशेवर कैब ड्राइवर की ट्रेनिंग के लिए 15 अगस्त तक आवेदन, जानें क्या है प्रक्रिया


बिजली चुराने पर पता चल जाएगा 
बता दें कि गुड़गांव को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. पहले चरण में पालम विहार और आईडीसी महरौली रोड और अर्बन क्षेत्र में पड़ने वाले आठ सब डिविजन में मीटर लगाए जा रहे हैं. इन मीटरों के लगाने से जो लोग बिजली चुरा रहे हैं उनका पता तल जाएगा. इसके साथ ही उपभोक्ताओं को भी इसका फायदा होगा. मीटर लगाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है. सबसे पहले बिजली निगम के कर्मचारियों की ही कॉलोनी में मॉडल के तौर पर 30 मीटर लगाए गए थे, जिनकी रिपोर्ट सही मिलने के बाद उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. गुड़गांव के आठ सब डिविजनों में एक लाख 92 हजार प्रीपेड मीटर दिसंबर 2023 तक लगाए जाने हैं.


Delhi News: NDMC एरिया में काम करने वाले 25 हजार मजदूरों दी जाएगी स्किल ट्रेनिंग, जानें क्या क्या सिखाया जाएगा