Gurugram News: भोंडसी जेल के एक 26 वर्षीय कैदी ने जेल परिसर के अंदर एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा विजय पाल, जिसे पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. वह गुरुग्राम के फरुखनगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज एक मामले में मुकदमे का सामना कर रहा था.


जेल वार्डन से की थी तबीयत खराब होने की शिकायत


पुलिस के मुताबिक विजय पाल ने मंगलवार की देर शाम जेल वार्डन से अपनी तबीयत खराब होने की शिकायत की थी.


पेड़ से लटककर लगा ली फांसी


एक पुलिस अधिकारी ने कहा "उसे जेल परिसर में अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया था और जब वह बाहर आया तो उसने अस्पताल के पास एक पेड़ से फांसी लगा ली."


परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


उधर, विजय पाल के परिवार ने संदेह जताते हुए हत्या का आरोप लगाया है. विजय पाल मूल रूप से झज्जर जिले के पटोदा गांव का रहने वाला था.


सूचना के तुरंत बाद भोंडसी थाने की टीम ने न्यायिक दंडाधिकारी के साथ घटनास्थल का दौरा किया जहां विजय पाल का शव लटका हुआ था. आगे की जांच शुरू कर दी गई है.


ये भी पढ़ें-


Gurugram Weather Update: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बदलेगा मौसम, बारिश को लेकर आई है ये खबर


Delhi News: दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को देने जा रही खुशखबरी, मॉल में जाने पर मिलेगी ये सुविधा