Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने सदर बाजार और ओल्ड रेलवे रोड इलाके में बिना अनुमति के जुलूस निकालने के आरोप में रविवार को कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि भगवा रंग के कपड़े पहने कुछ लोगों ने ओल्ड रेलवे रोड पर एक मस्जिद के पास 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' के नारे लगाए.


'बुलडोजर के ऊपर खड़े होकर लहराई गईं तलवारें'


न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि जुलूस रविवार दोपहर सेक्टर-5 से शुरू हुआ. पुलिस ने कहा कि जुलूस में शामिल कुछ लोग बुलडोजर के ऊपर खड़े होकर तलवारें भी लहरा रहे थे. पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा कि पुलिस की बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया. इसके अलावा उन लोगों ने नारेबाजी करते हुए तलवारें भी लहराईं. उन्होंने कहा कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A, 504 और 144 के तहत केस दर्ज किया गया है.  प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है, आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


नेता बोले- हिंसा के विरोध में निकाला गया था जुलूस


वहीं इस पूरे मामले को लेकर दक्षिणपंथी नेता और वकील कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि रामनवमी पर कई राज्यों में हुई हिंसा के विरोध में यह जुलूस निकाला गया था. गौरतलब है कि गुरुवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार और गुजरात में हिंसा की खबरें आईं थीं. अलग-अलग राज्यों में हुई इस हिंसा में कई लोग घायल हुए, एवं कई सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान भी हुआ.


झारखंड में रामनवमी जुलूस के बाद जमकर हिंसा हुई. गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ी तोड़ दी. इसके अलावा रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा, गुजरात वडोदरा, महाराष्ट्र के संभाजीनगर और बिहार के सासाराम नालंदा में हिंसक झड़पें हुईं. इन जगहों पर पत्थरबाजी और आगजगी की भी खबरें आईं. तमाम जगहों पर सुरक्षा बढ़ाते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. सबसे अधिक हिंसा पश्चिम बंगाल में हुई. यहां बेकाबू भीड़ ने कई दुकानों और ऑटो-रिक्शा को तोड़ दिया और पुलिस के वाहनों समेत कई कारों को आग के हवाले कर दिया.


यह भी पढ़ें: Delhi: वकील वीरेंद्र की हत्या मामले में खुलासा, 36 साल पहले किए गए कत्ल का लिया गया बदला