(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram Corona Cases: गुरुग्राम में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में भारी उछाल, सतर्क हुआ प्रशासन
Delhi-NCR: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 24 घंटे में 129 कोरोना के नए केस मिलने से प्रशासन सतर्क हो गया है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को लेकर लोगों से आग्रह किया है.
Gurugram Corona Cases Rise: दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) के अहम शहर गुरुग्राम में मंगलवार को 40 दिनों के अंतराल के बाद 100 से अधिक नए कोरोना के मामले दर्ज किए. आखिरी बार इसी साल 4 मार्च को तीसरी लहर के उतार-चढ़ाव के चरण में 115 पॉजिटिव मिले थे. बता दें कि शहर में 129 नए मामले मिलने के साथ प्रशासन सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को लेकर लोगों से आग्रह किया है.
शहर में अब तक इस महीने के पहले 12 दिनों में 729 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें औसतन 60 मामले एक दिन में आए हैं. वहीं इस दौरान अस्पताल में बहुत कम लोग भर्ती हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में पॉजिटिव मिले केवल पांच लोगों को अस्पताल में देखभाल की आवश्यकता है. मंगलवार के 129 मामलों में शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 384 हो गई. पिछले एक हफ्ते से यह संख्या बढ़ रही है. बता दें कि 4 अप्रैल को शहर में 181 एक्टिव केस थे.
तेजी से बढ़ा डेली पॉजिटिविटी रेट
बताते चले कि रोज के पॉजिटिविटी दर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 8.5% था, जो सोमवार के मुकाबले 4.3% ऊपर था. ज्ञात हों कि 4 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 2.8% था. मामलों में यह भिन्नता इसलिए है क्योंकि पिछले आठ दिनों में, जब संक्रमणों की संख्या स्पष्ट रूप से बढ़ी है, दैनिक परीक्षण संख्या कम रही है और 1,400-1,500 की सीमा में है. 1 अप्रैल को 2,819 टेस्ट किए गए वहीं 3 अप्रैल को यह 1,684 थी. तब से, शहर एक दिन में 2,000 परीक्षणों तक नहीं पहुंचा है. मार्च में, परीक्षण प्रतिदिन औसतन 3,000 से 3,500 थे. जनवरी और फरवरी में, तीसरी लहर के महीनों में, यह एक दिन में 5,000 से अधिक था.
यह भी पढ़ें-