Gurugram Corona News: गुरुग्राम में गुरुवार को 263 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए. बीते दिन कोरोना संक्रमण के 217 नए मामले सामने आये थे. इसके साथ ही गुरुग्राम में अब 1,385 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. कोरोना संक्रमण से एक की मौत होने की भी पुष्टि हुई है.


पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी


पॉजिटिविटी रेट एक दिन पहले 4.4 फीसदी दर्ज की गई थी. अब ये रेट बढ़कर 4.8 फीसदी हो गई है. 9 से 28 जनवरी के बीच पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी से अधिक थी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 32 कोविड मरीज अब अस्पतालों में भर्ती हैं और बाकी का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. गुरुग्राम में गुरुवार को 5,380 सैंपलों की जांच की गई थी.


संक्रमण से 33 वर्षीय महिला की मौत


गुरुवार को संक्रमण से जिस 33 वर्षीय महिला की मौत हुई थी वह ब्लड कैंसर से पीड़ित थी. उसे 15 फरवरी को बुखार, कमजोरी, जी मिचलाना और सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रोगी को IV तरल पदार्थ, एंटीबायोटिक्स और अन्य सहायक उपाय दिए जा रहे थे. उसकी रिपोर्ट अस्पताल में पॉजिटिव आई थी. महिला को गुरुवार के दिन कार्डियक अरेस्ट हुआ था और महिला पूरी तरह से वैक्सीनेटेड भी नहीं थी.


महामारी शुरू होने के बाद से अब तक 989 कोविड रोगियों की मौत हो चुकी है. उनमें से 668 लोग ऐसे थे जिसे एक से अधिक बीमारी थी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र यादव ने कहा कि बदलते मौसम से लोगों को सावधान रहने की भी जरूरत है.


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हमें कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार अपनाने की जरूरत है. मौसम में बदलाव से संक्रमण फैल सकता है. विशेष रूप से कॉमरेडिटी (comorbidities) वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: राजधानी दिल्ली में जल्द तैयार हो जाएंगे 7 नए अस्पताल, आधुनिक सुविधाओं से लैस इन अस्पतालों में होंगे इतने नए बेड


Delhi News: दक्षिण MCD के डिप्टी कमिश्नर भूपेश चौधरी के साथ दो और अधिकारियों का हुआ तबादला, BJP पार्षद साथ हो चुका है विवाद