Gurugram Road Accident: नियम के खिलाफ काम करने पर लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस ही जब ऐसा कुछ कर दे तो इसे क्या कहेंगे. जी हां, कुछ ऐसा ही मामला दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम से सामने आया है. यहां पुलिस वालों की गलती की सजा एक 5 महीने की बच्ची को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. दरअसल रॉन्ग साइड से आ रही पुलिस की ईआरवी वैन ने सामने से आ रही एक स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में जहां 5 महीने की मासूम की मौत हो गई. वहीं कार में सवार 5 लोग घायल हो गए. यूं तो लोगों को त्वरित मदद पहुंचाने के लिए पुलिस की इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल लगातार इलाके में पेट्रोलिंग करती रहती है, ताकि सही समय पर सही जगह पर पहुंच कर पुलिस लोगों की सहायता कर सकें.
वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस की इसी इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल की वजह से दिल्ली की रहने वाली एक 5 महीने की बच्ची की मौत हो गई. घटना रविवार की सुबह 11 बजे के आसपास की है, जब फरीदाबाद से गुरुग्राम की तरफ रॉन्ग साइड से आ रही ईआरवी वैन ने दिल्ली से फरीदाबाद की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी. इस घटना में जहां एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं अन्य 2 बच्चों सहित 5 लोग घायल हो गए.
दिल्ली से फरीदाबाद जा रहे थे कार सवार
दिल्ली खेड़ा खुर्द के रहने वाले विश्वजीत ने बताया कि उनकी पत्नी काजल, सास बबीता, साला रिंकू, रिंकू का बेटा प्रियांक और विश्वजीत का बेटा अवी और 5 महीने की बेटी सावी दिल्ली से फरीदाबाद जा रहे थे. गाड़ी को रिंकू चला रहा था, तभी सुबह करीब सवा 11 बजे जिस वक्त स्विफ्ट गाड़ी गुड़गांव फरीदाबाद रोड पर घाटा ट्रैफिक सिग्नल के पास पहुंची तभी गलत दिशा में आ रही पुलिस ईआरवी वैन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. इस घटना में 5 महीने की बच्ची सावी की मौत हो गई, जबकि घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
हादसे के बाद पुलिसकर्मी मौके से हुए फरार
सड़क हादसों के बाद जब पुलिस को इसकी सूचना मिलती है, तो पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों की साहायता करती है और उन्हें हॉस्पिटल ले जाती है, लेकिन इस हादसे में ईआरवी में सवार पुलिसकर्मियों का अमानवीय और कठोर पहलू देखने को मिला. इन पुलिसकर्मियों ने घायलों को हॉस्पिटल ले जाने के बजाय हादसे के बाद ईआरवी को मौके पर छोड़ कर फरार हो गए. गनीमत ये रही वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उन पड़ी तो उन्होंने सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. अगर पुलिसकर्मी मौके से भागने की बजाय समय पर उन लोगों को हॉस्पिटल ले जाते तो शायद उस 5 महीने की मासूम की जान बच जाती.
3 पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड
इस घटना की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इसके बाद ईआरवी के ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304A, 279 और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया. साथ ही वैन के ड्राइवर सहित उसमें सवार तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Haryana Assembly Elections: गुजरात में खाता खुलने के बाद अब हरियाणा में जीत की तैयारी! AAP ने बनाई ये खास रणनीति