(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram Road Accident: गुरुग्राम में सरकारी विभाग की गाड़ी ने कैब को मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत, दो घायल
Gurugram Cab Accident News: गुरुग्रम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि कैब का टायर पंचर हो गया था, जिसे बदलने के लिए ड्राइवर कैब के पीछे की तरफ पहुंचा, इसी बीच बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी.
Delhi-NCR News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में राजीव चौक (Rajiv Chowk) पर एक सरकारी गाड़ी से कैब को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैब चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि जब कैब ड्राइवर सवारी को लेकर हीरो होंडा चौक की ओर से दिल्ली की तरफ जा रहा था. कैब राजीव चौक पर पहुंची तो उसका टायर पंचर हो गया. इस पर ड्राइवर ने गाड़ी को साइड लगा दिया. साथ ही टायर बदलने के लिए पीछे कैब से नीचे उतरा. जैसे ही ड्राइवर कैब के पीछे की तरफ पहुंचा तो तेज रफ्तार आ रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी, जिसके कारण कैब ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. कैब में सवार दोनों सवारियों को भी चोटें आई हैं.
बिजली निगम के विजिलेंस विभाग की थी गाड़ी
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि बोलेरो गाड़ी बिजली निगम के विजिलेंस विभाग की थी. इस पर ड्राइवर 40 साल के हरी सिंह कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के तहत ड्राइवर था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि आखिर यह ड्राइवर किस कार्य से गाड़ी लेकर गया था. इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं दुर्घटना के वक्त आरोपी शराब के नशे में तो नहीं था. फिलहाल पुलिस इन सभी पहलुओं पर भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Gurugram Crime News: गुरुग्राम में रामलीला के दौरान हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पुरानी रंजिश में मारी थी गोली