गुरुग्राम में कल खुलेंगे या बंद रहेंगे स्कूल? स्टूडेंट्स के लिए आया बड़ा अपडेट, जानें- यहां
Gurugram School Closed: गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि जिला गुरुग्राम के लगभग सभी हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर गंभीर श्रेणी में है.
Gurugram School Closed News: हरियाणा के गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. यहां प्रदूषण के चलते सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. सरकार ने सोमवार (25 नवंबर) को 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. छात्रों के लिए सभी फिजिकल क्लास 25 नवंबर को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में गुरुग्राम डीसी ऑफिस की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.
गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि जिला गुरुग्राम के लगभग सभी हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर गंभीर श्रेणी में है. प्रशासन का मानना है कि प्रदूषण की वजह से बच्चों की सेहत पर असर पड़ सकता है.
बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर स्कूल बंद रखने का फैसला
स्कूलों को लेकर जारी आदेश में कहा गया, ''गुरूग्राम जिले के लगभग सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI का स्तर गंभीर श्रेणी में है इसलिए, बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में यह निर्णय लिया गया है. पूर्व में उनके द्वारा 18 नवंबर को जारी आदेशों की निरंतरता में फिर से रविवार को आदेश जारी किए गए हैं.
स्कूलों में ऑनलाइन क्लास
इसमें साफ तौर से जिक्र करते हुए कहा गया है कि जिला गुरूग्राम के सभी क्षेत्रों में 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सभी भौतिक कक्षाएं 25.11.2024 तक बंद रहेंगी. जिला गुरूग्राम के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में फिजिकल क्लास के स्थान पर ऑनलाइन क्लास आयोजित की जाएंगी. इससे पहले दमघोटू हवा को देखते हुए जिला प्रशासन ने 23 नंवबर तक स्कूलों में भौतिक कक्षाएं बंद करने के निर्देश जारी किए थे, जिसे अब बढ़ा दिया गया.
सरकार ने डीसी को दिए अधिकार
माध्यमिक शिक्षा, हरियाणा, पंचकुला से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 18.11.2024 के तहत संबंधित डीसी को जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद स्कूलों को बंद करने या न करने के संबंध में निर्णय लेने के लिए ऑथराइज्ड किया गया था.
ये भी पढ़ें: