CM Flying Squad Raid News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग, बादशाहपुर पुलिस थाना की टीम और सेक्टर 56 थाना की टीम ने संयुक्त टीम बनाकर एक पान शॉप पर छापा मारा जहां पुलिस ने विदेशी ई सिगरेट बरामद की है. दरअसल सीएम फ्लाइंग को एक गुप्त सूचना मिली थी कि बादशाहपुर थाना एरिया और सेक्टर 56 थाना एरिया में पान शॉप की दुकान पर प्रतिबंधित विदेशी ई सिगरेट बेची जा रही है. इसी को लेकर सीएम फ्लाइंग टीम ने बादशाहपुर थाना की टीम और सेक्टर 56 पुलिस थाना की टीम को लेकर एक संयुक्त रेड टीम बनाई. जिसके आधार पर पान की शॉप पर रेड की गई और प्रतिबंधित विदेशी ई सिगरेट बरामद भी की गई.


सीएम फ्लाइंग द्वारा संयुक्त टीम को साथ लेकर गुरुग्राम के सेक्टर 56 एरिया में जय मातादी पान शॉप व कोको याया पान जैक्शन तुलिप चौक बादशाहपुर में छापा मारा गया. जहां से प्रतिबंधित ई-सिगरेट व विदेशी सिगरेट की अवैध बिक्री करने वाले दुकानदार पर रेड की गई. आपको बता दे जो ई सिगरेट दुकानदार बेच रहे थे उन पर प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन फिर भी पैसों के लालच में कुछ दुकानदार इन प्रतिबंधित विदेशी ई सिगरेट को बेचते हैं. किसी को लेकर सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने छापा मारा और दुकानदार को ई सिगरेट समय हिरासत में ले लिया गया.
 
प्रतिबंधित विदेशी ई सिगरेट बेचने के आरोप में किया गिरफ्तार
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत यादव ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को एक गुप्त सूचना मिली थी इस सेक्टर 56 एरिया और बादशाहपुर थाना एरिया में दुकानदार प्रतिबंधित ई सिगरेट बेच रहे हैं इसी के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने बादशाहपुर थाना की टीम और सेक्टर 56 थाना की टीम के साथ एक संयुक्त टीम तैयार कर रेड मारी. जिसमें पहले से ही ते व्यक्ति को दुकान पर विदेशी ई सिगरेट लेने भेजा गया और जैसे ही दुकानदार ने ई सिगरेट दी उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया.


पहले भी पुलिस इनको कर चुकी है गिरफ्तार
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत यादव ने बताया कि सेक्टर 56 थाना एरिया में जय माता दी नाम से पान शॉप चलाने वाले रोहित कुमार को व बादशाहपुर थाना एरिया में कोको याया पान शॉप चलाने वाले सुरेंद्र और उसके नौकर अजय को प्रतिबंधित विदेशी ई सिगरेट के हिरासत में ले लिया. जब हिरासत में लिए गए दुकानदारों से इन सिगरेट की बिक्री के लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो उनके पास कोई लाइसेंस नहीं मिला. डीएसपी इंद्रजीत यादव ने यह भी बताया कि पहले भी इन लोगों को पुलिस पकड़ चुकी है. लेकिन पैसे के लालच में यह दोबारा से इसी काम में फिर से लिप्त हो गए.


विभिन्न धाराओं में मामला किया गया दर्ज
इसके साथ-साथ डीएसपी इंद्रजीत यादव ने यह भी बताया कि इन दुकानदारों के पास से काफी मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी ई सिगरेट बरामद की गई है. जिनको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों को एरिया के हिसाब से सेक्टर 56 थाना में और बादशाहपुर थाना में भेज दिया गया है जहां इन पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इन्हें जिला अदालत में पेश किया जाएगा.


राजेश यादव की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में ठंड नहीं हुई बर्दाश्त तो युवक बाइक में लगा दी आग, पुलिस ने किया गिरफ्तार