Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस ने एक स्पा सेंटर से कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में स्पा सेंटर का मालिक भगत सिंह और मैनेजर योगेश भी शामिल हैं. उनके खिलाफ अनैतिक तस्करी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.


सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया


पुलिस के मुताबिक, स्पा सेक्टर 51 के ओकस क्वांटम मॉल में स्थित है. दो महिलाओं को वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जिनमें से एक छत्तीसगढ़ की रहने वाली है वहीं दूसरी मथुरा की है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि मालिक और मैनेजर ने दोनों महिलाओं को वेश्यावृत्ति में धकेला था और हर ग्राहक से 2,000 रुपये वसूल करते थे. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें भोंडसी जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, "मामले में आगे की जांच जारी है, हम किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता के बारे में अधिक जानकारी एकत्र कर रहे हैं."


इससे पहले सेक्टर 31 में हुई थी ऐसी घटनाएं


इससे पहले फरवरी महीने में गुरुग्राम के ही सेक्टर 31 में पुलिस ने एक स्पा से सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने बताया था कि सेक्टर 31 में स्पा के प्रबंधक अभिनय और दो ग्राहकों (दिनेश कुमार और हरप्रीत) को गिरफ्तार किया गया. इन पर अनैतिक व्यापर रोकथाम अधियनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने स्पा में काम करने वाली पांच महिलाओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया था. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की था. रैकेट का सरगना और स्पा मालिक उस समय फरार हो गए थे.


Delhi News: जम्मू कश्मीर की महिला के साथ हुई लूट के मामले में 17 दिन बाद भी खाली हाथ है पुलिस, 30 जुलाई को हुई थी घटना


Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल की अपील- तिरंगे का सम्मानजनक तरीकों से निपटान करें लोग