Gurugram Snatcher: गुरुग्राम (Gurugram) में मोबाइल झपटने की कोशिश कर रहे मोटरसाइकिल सवार झपटमार से झड़प में चलते ऑटोरिक्शा से गिरकर 40 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. झपटमार महिला का मोबाइल छीनकर भाग गया, जबकि घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. ये जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार 11 सितंबर को हुई थी. एक निजी कंपनी में प्रबंधक महिला को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने बताया कि महिला को दो दिन बाद होश आया, इसलिए उन्होंने बुधवार 14 सितंबर को पुलिस को अपना बयान दिया. इसके बाद अज्ञात हमलावर के खिलाफ सुशांत लोक थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 379-बी (झपटमारी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.
सेक्टर 42 रैपिड मेट्रो के पास हुई घटना
शिकायत के अनुसार, सेक्टर-56 निवासी किरत कौर कौसर 11 सितंबर रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने ऑफिस से निकलीं और घर लौटने के लिए एक ऑटोरिक्शा लिया. सेक्टर-42 में रैपिड मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर एक मोटरसाइकिल सवार ऑटो के पास आया और उनका फोन झपटने लगा. महिला ने विरोध किया, लेकिन वह नीचे गिर गईं. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार झपटमार महिला का फोन लेकर वहां से फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि ऑटोचालक ने महिला को घर छोड़ा और उनके पिता ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. कौसर ने ''पीटीआई-भाषा'' से कहा, ''गुरुग्राम बहुत असुरक्षित शहर है. मैं भाग्यशाली थी कि ऑटोरिक्शा के पीछे कोई अन्य वाहन नहीं था, नहीं तो मैं आज जीवित नहीं होती.'' सुशांत लोक थाने के अतिरिक्त थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा, ''हम पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की मदद से झपटमार की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.''
Delhi News: दिल्ली में रियर सीट बेल्ट पहनना हुआ अनिवार्य, नियम तोड़ने पर लगेगा इतना जुर्माना