Gurugram News: गुरुग्राम में शराबी ने ले ली एक स्ट्रीट फूड वेंडर की जान, 40 वर्षीय शख्स ने फ्री में भेलपुरी देने से कर दिया था इनकार
Crime In Gurugram: गुरुग्राम में एक शराबी ने 40 वर्षीय भेलपुरी विक्रेता की कथित तौर पर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
![Gurugram News: गुरुग्राम में शराबी ने ले ली एक स्ट्रीट फूड वेंडर की जान, 40 वर्षीय शख्स ने फ्री में भेलपुरी देने से कर दिया था इनकार gurugram street vendor killed for refusing bhelpuri to a drunk man police investigation on Gurugram News: गुरुग्राम में शराबी ने ले ली एक स्ट्रीट फूड वेंडर की जान, 40 वर्षीय शख्स ने फ्री में भेलपुरी देने से कर दिया था इनकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/393f30296c3de6c606f45a115e7f69f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram News: दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurgram) में नशे में धुत एक शख्स ने 40 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्ट्रीट फूड विक्रेता ने जब आरोपी को फ्री में भेलपुरी देने से इनकार कर दिया तो उसने विक्रेता की हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि भेलपुरी विक्रेता रमेश राम मूल रूप से बिहार के कटिहार का रहने वाला था.
उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सेक्टर 50 में हुई जब राम साइकिल से अपने घर जा रहे थे, जबकि उनकी पत्नी सुमित्रा देवी, जो घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थीं, उनके पीछे चल रही थीं. अपनी शिकायत में, देवी ने कहा कि एक अर्ध-नग्न व्यक्ति घूम रहा था और उसने एक पत्थर उठाया और उसे अपने पति की ओर जोर से फेंक दिया, उसने कहा कि पत्थर उसके सिर के पिछले हिस्से पर लगा. उन्होंने कहा कि राम साइकिल से गिर गया और लोगों के इकट्ठा होते ही आरोपी विजय मौके से फरार हो गया. पुलिस ने देवी की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि कुछ लोग उसके पति को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एसएचओ ने कही ये बात
एसएचओ ने कहा कि "आरोपी नशे की हालत में इलाके में घूम रहा था और उसने फ्री में भेलपुरी देने से इनकार करने पर कथित तौर पर पीड़ित पर हमला किया. एसएचओ ने बताया कि आगे की जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
Delhi News: राघव चड्ढा और आतिशी के खिलाफ केस दर्ज, बीजेपी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)