Gurugram Straw Burning: गुरुग्राम प्रशासन ने जिले में पराली (Stubble) जलाने पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. गुरुग्राम (Gurugram) प्रशासन ने बुधवार को कहा कि पराली जलाने के नियमों का उल्लंघन करने वाले किसानों पर 2500 रुपये प्रति एकड़ का जुर्माना लगाया जाएगा. इसे लेकर गुरुग्राम डीसी निशांत यादव ने कहा कि ग्राम-स्तरीय सतर्कता दल इस पर नजर रखेंगे और गांवों में जलने वाली पराली की घटना की रिपोर्ट करेंगे. 


डीसी निशांत यादव ने बताया कि किसानों को पराली प्रबंधन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण खरीदने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन किसान समूहों या पंचायतों को कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से उपकरण खरीदने पर 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. डीसी ने कहा कि हम किसानों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन नियमों का पालन नहीं करने वालों पर प्रति एकड़ 2,500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. एनसीआर के अन्य हिस्सों की तरह गुरुग्राम में भी सर्दियों के दौरान खराब वायु गुणवत्ता रहती है और पराली जलाने से प्रदूषण का स्तर और खराब हो सकता है.


वहीं हरियाणा सरकार पराली जलाने की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की योजना बना रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि हरियाणा सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान की पराली खरीदने की भी योजना बना रही है. सरकार के इस कदम से किसानों को अतिरिक्त आय का लाभ मिलेगा. सीएम खट्टर ने यह बयान दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण नियंत्रण पर हो रही बैठक में दिया था.


पराली जलाने से दिल्ली-एनसीआर में होता है वायु प्रदूषण


बता दें कि हर साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में सर्दी के पंजाब और हरियाणा में धान की पराली जलाने से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण होता है. इसे रोकने के लिए हर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की सरकार लगातार किसानों को जागरूक कर रही हैं. 


Delhi: दिल्ली में ऑटो-रिक्शा ड्राइवर ने छात्रा से की थी छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार


Delhi: जल्दी बनवा लें गाड़ी का PUC सर्टिफिकेट, दिल्ली में 25 अक्टूबर से इसके बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल!