Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने सुशांत लोक 1 अपार्टमेंट से सोमवार से एक लिव इन में रहने वाले कपल का शव बरामद किया है. पुलिस ने इन दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस ने कहा कि एक ही कमरे में दोनों का शव मिला है जिसमें युवक तो फांसी पर लटका हुआ था और महिला बिस्तर पर पड़ी थी.
वहीं इस मामले को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त संजीव बल्हारा ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उस व्यक्ति ने अपनी हत्या करने से पहले उसकी हत्या की थी. हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या किसी के पास अपार्टमेंट की अलग चाबियां थीं. इन दोनों की उम्र 29 साल है और दोनों पिछले 18 महीने से अपार्टमेंट में रह रहे थे. युवक दिल्ली के आरके पुरम में एक फाइव स्टार होटल में शेफ था और महिला गुरुग्राम में एक फूड चेन आउटलेट में काम करती थी.
वहीं सुशांत लोक पुलिस स्टेशन की स्टेशन हाउस ऑफिसर पूनम हुड्डा ने कहा कि उन्हें सुबह करीब 11.30 बजे उस युवक के चचेरे भाई से सूचना मिली कि अपार्टमेंट से दुर्गंध आ रही थी. फिर सुशांत लोक थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो दोनों शव बेडरूम में मिले. पहली बार देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि पुरुष ने या तो महिला का गला घोंट दिया या उसे जहर दे दिया और फिर अपनी जान ले ली है. पुलिस ने कहा कि वह व्यक्ति अपनी पत्नी से अलग हो गया था और उसकी एक बेटी थी दोनों दिल्ली में रहते थे. उसके चचेरे भाई के अनुसार वह काफी समय से अपने परिवार के साथ बात नहीं कर रहा था.
Delhi Water Crisis: आखिर कैसे जल संकट के मुहाने पर आकर खड़ी हो गई राजधानी दिल्ली, जानिए
आखिरी बार शनिवार के दिखा था कपल
पुलिस ने कहा कि जिस महिला की मौत हुई है, उसका परिवार भी उनके रिश्ते के खिलाफ था, जिसके कारण वह घर छोड़ कर चली गई थी. पड़ोसियों ने इस कपल को आखिरी बार शनिवार शाम को देखा था. सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में कपल को शनिवार को उनके अपार्टमेंट के पास भी दिखाई दे रहा है. पुलिस ने कहा कि दोनों के मोबाइल फोन बिस्तर के बगल में एक टेबल पर पाए गए हैं और अधिक जानकारी के लिए फोन मधुबन में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेज दिए हैं.