Water Logging in Gurugram: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई. इस कारण चिलचिलाती गर्मी से तो राहत मिली लेकिन लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. दरअसल दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद में कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया. वहीं कई इलाकों में तेज आंधी की वजह से पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गए. गुरुग्राम के तो कई क्षेत्रों में सड़कें जगमग्न नजर आई जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लोगों को हालात की जानकारी दी.
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को घर से काम करने की दी सलाह
वहीं गुरुग्राम में सड़कों पर जलभराव और जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को घर से ही काम करने की सलाह भी दी. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया है,” हमारे पास ये ऑप्शन नहीं है, लेकिन जो ऐसा करते हैं, वे घर से काम करने के ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर विचार कर सकते हैं.इस बीच गुड़गांव पुलिस आपकी मदद के लिए सड़कों पर है...”
ट्रैफिक पुलिस ने कई सड़कों का हाल बताया
वहीं गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार ट्वीट कर सड़कों की स्थिति के बारे में बताया जा रहा है. सुबह किए गए ट्वीट में ट्रैफिक पुलिस ने बताया था कि डीएलएफ फेज -1 मेट्रो स्टेशन के पास बारिश की वजह से सड़के पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं. गुरुग्राम के NH-48 पर नरसिंगपुर में भी सुबह हुई बारिश की वजह से वाटर लॉगिंग हो गई. गुरुग्राम के सिग्नेचर टॉवर का भी यही हाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताया गया. ट्रैफिक पुलिस ने ये भी कहा कि हमारे यातायात अधिकारी यातायात प्रवाह को सुविधाजनक बनाने के लिए मौके पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें