Gurugram Weather Forecast: दिल्ली- एनसीआर में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने बुधवार को अपने अनुमान बताया कि गुरुग्राम में बढ़ते तापमान से राहत कम समय के लिए मिलेगी, इस हफ्ते के अंत में शहर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. फिलहाल गुरुग्राम में तेज गर्मी से अभी राहत नहीं मिलेगी.
16 अप्रैल से गुरुग्राम में दुबारा तेज गर्मी
गुरुग्राम में मंगलवार से ही अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस से उपर दर्ज किया जा रहा है. वहीं बुधवार का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था, यह हीटवेव के स्तर से थोड़ा नीचे था. लेकिन गुरुग्राम में 9 अप्रैल को पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था. उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में लगातार 10 दिनों तक 'भीषण गर्मी' के बाद तापमान में मामूली गिरावट की आशंका थी, मगर लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली. वहीं 16 अप्रैल से गुरुग्राम में दुबारा तेज गर्मी पड़ने की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें: Haryana Coronavirus Update: हरियाणा में कोरोना वायरस का कहर बढ़ा, सामने आए 179 नए मामले
इस हफ्ते अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास
अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक होने पर 'हीटवेव' घोषित किया जाता है. मौसम विभाग के अनुसार अगर सामान्य तापमान से 6.4 डिग्री ज्यादा तापमान हो तो इसे गंभीर हीटवेव घोषित किया जाता है. स्वतंत्र मौसम विज्ञानी नवदीप दहिया ने कहा कि अभी गुरुग्राम में बारिश होने की संभावना कम है. शनिवार-रविवार तक तापमान बढ़ेगा, जिसमें अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण, शहर को लू से थोड़ी राहत मिल सकती है.
गुरुग्राम और दिल्ली- एनसीआर में अभी तक लोगों के लिए गर्मी शुरु होने से पहले से बेतहाशा गर्मी झेलनी पड़ रही है. 9 अप्रैल को दिन का पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक चला गया था, यह अप्रैल महीने में 30 वर्षों में सबसे गर्म दिन था. इसी तरह, पिछले 122 वर्षों में इस बार मार्च का महिना सबसे गर्म दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: ज्यादा गर्मी के चलते किसानों की फसल को भारी नुकसान, कुमारी शैलजा ने राज्य सरकार से की यह अपील