Gurugram News: कार्डियक सर्जरी के लिए गुरुग्राम आए 63 साल के इराकी शख्स की चोरों द्वारा कथित तौर पर करीब साढ़े 12 लाख रुपए छीने जाने के बाद मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शख्स ने उन पैसे को अपने इलाज के लिए रखा हुआ था. पुलिस ने आगे कहा कि अभी तक शख्स की मौत के सही कारणों की पुष्टि नहीं हुई है.


मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि दोनों संदिग्धों में ने पुलिस अधिकारी बनकर दंपति से लूटपाट की. साधारण वेशभूषा में एक शख्स ने दंपति से कहा कि वह पुलिस अधिकारी है, इसके लिए उसने दंपति को फर्जी पहचान पत्र भी दिखाया. इसके बाद उसने इराकी दंपति से ड्रग्स की जांच के बहाने उनके हाथ में लगे लिफाफे को उसे थमाने को मजबूर किया और फिर उसे छीन लिया. इसके बाद वह उस लिफाफे को लेकर फरार हो गया. 


रविवार की घटना


यह घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सेक्टर 39 के एक होटल के सामने घटी, जहां पीड़ित मुस्लिम अब्बास और उसकी पत्नी नादा अली सलमान (54) ठहरे हुए थे. पुलिस ने बताया कि दंपति बगदाद का रहने वाला है और वह 21 अक्टूबर को दंपति दिल्ली आया था. पुलिस ने बताया कि कार्डियक सर्जरी के लिए अब्बास को सेक्टर 38 के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 24 अक्टूबर को भर्ती होना था और 25 अक्टूबर को उनकी सर्जरी होनी थी.


पुलिस अधिकारी बनकर दिया लूट को अंजाम


घटना की एफआईआर दर्ज कराने में पीड़ित की मदद करने वाले एक निजी फर्म में कार्यरत जय पाहवा ने बताया कि कार में सवार दो लोगों ने ड्रग्स की तलाशी के नाम पर मार्केट से आ रहे इराकी दंपति को रोका और फिर उनके पैसे लेकर फरार हो गए. खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए उनमें से एक शख्स ने दंपति को अपना फर्जी पहचान पत्र भी दिखाया. पाहवा ने बताया कि गाड़ी में बैठे शख्स ने अब्बास से जबरदस्ती उनका बैग छीन लिया और तलाशी के बाद उसे लौटा दिया. इसके बाद उन्होंने अब्बास से तलाशी के नाम पर उस लिफाफे को भी ले लिया जिसमें 12 लाख रुपए रखे हुए थे और इसके बाद लिफाफे में ड्रग्स की बात कहते हुए आरोपियों ने अपनी कार को दौड़ा दिया और वहां से फरार हो गए.


पुलिस ने दर्ज किया मामला


दंपति ने 20 मीटर तक कार सवारों का पीछा और उसके बाद दोनों गिर गए. इसके बाद अब्बास कांपने लगे, उन्हें तुरंत होटल ले जाया गया. इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने एक कैब बुक की और अब्बास को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पाहवा ने कहा कि हमें संदेह है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने सलमान की शिकायत पर आईपीसी की धारा 3 (सामान्य इरादा), 379 (चोरी) और 420  (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.


यह भी पढ़ें: Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किडनैपिंग और रेप मामले में आरोपी दो भाईयों को किया गिरफ्तार